Click now

पलियाकलां।।रोड पर पुलिस की गाड़ी खड़ी होने से घण्टो लगा रहा जाम

रोड पर पुलिस की गाड़ी खड़ी होने से घण्टो लगा रहा जाम

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजुल गुप्ता

पलियाकलां-खीरी

नगर का सिनेमा चौराहा अक्सर जाम की चपेट में आ जाता है। सबसे बिकट स्थिती तब हो जाती है, जब हटवाने के लिए जिम्मेदार पुलिस ही अपनी गाड़ी चौराहा पर खड़ी कर देती है।ऐसी दशामें लोग घण्टो जाम की  त्रासदी झेलने के लिए मजबूर हो जाये हैं।आज भी कुछ ऐसा ही नजारा सिनेमा चौराहा पर काफी देर तक बना रहा।चैरा पर लगी जाम को हटवाने के गई पुलिस ने अपने गाड़ी  हीरोड पर खड़ी कर दी।इस तरह भीरा रॉड, बाईपास रोड, निघासन रोड, पुलिस चौकी रोड पर कई धंटे जाम लगा रहा। भीषण गर्मी के बीच जाम में फंसे लोगों को तमाम दिक्कते उठानी पड़ीं।ईसमें स्कूल से घर जाने वाले बच्चों के वाहन भी फंस गए। पलिस की कार्यशैली पर जब लोगों ने हंगामा शुरू किया तब काफी देर बाद जाम खुल सका।

No comments