Click now

पिपरिया।।सड़क बनी प्रधान ललिता देवी की उपेक्षा का शिकार

सड़क बनी प्रधान ललिता देवी की उपेक्षा का शिकार

श्री न्यूज़ 24
रोहित

पिपरिया

ग्राम पंचायत पिपरिया राजा के मोहल्ला न्यू किशोर नगर के निवासी जिम्मेदारों की लापरवाही का दंश झेल रहे है।साथ ही विकास का दम्भ भरने वाली सरकार के विकास कार्यो की पोल यहां आकर खुल जाती है।हालात ये है कि जो सड़क साल भर पहले पास हो चुकी है उसपर अभी तक कोई कार्य प्रारंभ नही हुआ है।जिसकी वजह से थोड़ी सी बारिश से इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है।इस वजह से इस क्षेत्र विशेष में संक्रामक रोज के फैलने का अंदेशा लोगो को हमेशा बना रहता है।लोगो को अपने घरों से निकलने बैठने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।आपको बताते चले कि जब लोगो ने अपनी इस समस्या को ग्राम प्रधान ललित देवी से की तो उनका जवाब था कि सड़क पास हो चुकी है और मार्च तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और जल भराव वाली जगहों पर मिट्टी का पटाव करवा दिया जाएगा।अब देखना ये होगा कि क्या वास्तव में प्रधान का आश्वासन मार्च तक क्रियान्वित हो पायेगा या मात्रा एक आश्वासन बन कर रह जायेगा।

No comments