पिपरिया।।गोमती मोड़ पर भाजपा विधायक अरविंद गिरि ने की जनसभा
गोमती मोड़ पर भाजपा विधायक अरविंद गिरि ने की जनसभा
श्री न्यूज़24
गुरुप्रीत सिंह
पिपरिया धनी
गोमती मोड़ क्षेत्र रघुनाथपुर गांव में गुरप्रीत सिंह के झाले पर भाजपा विधायक अरविंद गिरि ने जनसभा करके लोगों को संबोधित किया। वही लोगों की समस्याएं सुनी अरविंद गिरी ने बताया कि यहां तक आने में मुझे रघुनाथपुर की रोडो का हाल पता चल चुका है । और जल्द ही रघुनाथपुर की सड़कों को बनवाने का प्रयास करूंगा। वही जनता ने उनके इस फैसले की सराहना करते हुए तालियां बजायी। रघुनाथपुर की सड़कों को हाल इस तरह है कि हर बरसात में सड़कों पर कटान होता रहता है । जिससे कोई ना कोई हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए भाजपा विधायक अरविंद गिरि ने यहां की कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए रघुनाथपुर की जनता को आश्वासन दिया है। और बताया कि जल्द ही यहां की रोड पक्की की जाएगी। इस मौके पर अवतार सिंह ,जसपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह,संतोष सिंह ,रणधीर सिंह , जीत सिंह ,प्रवीण सिंह ,सुखदेव सिंह काला सिह,बलविंदर , बाल सिंह गुरुपाल सिह आदि रघुनाथपुर वासी मौजूद रहे।
श्री न्यूज़24
गुरुप्रीत सिंह
पिपरिया धनी
गोमती मोड़ क्षेत्र रघुनाथपुर गांव में गुरप्रीत सिंह के झाले पर भाजपा विधायक अरविंद गिरि ने जनसभा करके लोगों को संबोधित किया। वही लोगों की समस्याएं सुनी अरविंद गिरी ने बताया कि यहां तक आने में मुझे रघुनाथपुर की रोडो का हाल पता चल चुका है । और जल्द ही रघुनाथपुर की सड़कों को बनवाने का प्रयास करूंगा। वही जनता ने उनके इस फैसले की सराहना करते हुए तालियां बजायी। रघुनाथपुर की सड़कों को हाल इस तरह है कि हर बरसात में सड़कों पर कटान होता रहता है । जिससे कोई ना कोई हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए भाजपा विधायक अरविंद गिरि ने यहां की कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए रघुनाथपुर की जनता को आश्वासन दिया है। और बताया कि जल्द ही यहां की रोड पक्की की जाएगी। इस मौके पर अवतार सिंह ,जसपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह,संतोष सिंह ,रणधीर सिंह , जीत सिंह ,प्रवीण सिंह ,सुखदेव सिंह काला सिह,बलविंदर , बाल सिंह गुरुपाल सिह आदि रघुनाथपुर वासी मौजूद रहे।
Post a Comment