उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी एवं निदेशक आयुर्वेद संस्थान ने पोषण जागरूकता अभियान के तहत दी जानकारी
उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी एवं निदेशक आयुर्वेद संस्थान ने पोषण जागरूकता अभियान के तहत दी जानकारी
श्री न्यूज़ 24
सोनू यादव
लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी एवं निदेशक आयुर्वेद सेवाएं,लखनऊ प्रो.एस.एन.सिंह के निर्देशन,व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी लखीमपुर डॉ.डी.के.द्विवेदी के संयोजन में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर में आयुष योग वेलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर के चिकित्साधिकारी डॉ. हरबंश कुमार द्वारा पोषण जागरूकता शिविर में बच्चों को सही पोषण के लिए प्रतिदिन हरी सब्जियों का सेवन,दूध, सही प्रोटीन के लिए खाने में एक कटोरी डाल का प्रयोग नियमित करें एवं छः माह में कीड़े की दवा लेना और स्वच्छ साफ कपड़े पहनना,नाखून काटकर हाथों को साबुन से धोना और आस- पास के वातावरण को साफ रखने से ही हमे सही पोषण मिल सकता है, डॉ साहब ने कुछ बच्चों का परीक्षण भी किया।साथ ही योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा ने सही पोषण हेतु योग के महत्व को बताते हुए योगासन ताड़ासन,कोणासन,वृक्षासन,शसकासन,मण्डूकासन, दीर्घ सांस,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास भी कराया गया।।इस दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापिका नुजहत आरा,स.अ. रत्ना यादव, अनुदेशक अंजुम आरा,अनुपम वर्मा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्री न्यूज़ 24
सोनू यादव
लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी एवं निदेशक आयुर्वेद सेवाएं,लखनऊ प्रो.एस.एन.सिंह के निर्देशन,व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी लखीमपुर डॉ.डी.के.द्विवेदी के संयोजन में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर में आयुष योग वेलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर के चिकित्साधिकारी डॉ. हरबंश कुमार द्वारा पोषण जागरूकता शिविर में बच्चों को सही पोषण के लिए प्रतिदिन हरी सब्जियों का सेवन,दूध, सही प्रोटीन के लिए खाने में एक कटोरी डाल का प्रयोग नियमित करें एवं छः माह में कीड़े की दवा लेना और स्वच्छ साफ कपड़े पहनना,नाखून काटकर हाथों को साबुन से धोना और आस- पास के वातावरण को साफ रखने से ही हमे सही पोषण मिल सकता है, डॉ साहब ने कुछ बच्चों का परीक्षण भी किया।साथ ही योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा ने सही पोषण हेतु योग के महत्व को बताते हुए योगासन ताड़ासन,कोणासन,वृक्षासन,शसकासन,मण्डूकासन, दीर्घ सांस,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास भी कराया गया।।इस दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापिका नुजहत आरा,स.अ. रत्ना यादव, अनुदेशक अंजुम आरा,अनुपम वर्मा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment