सिंगाही।।पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मैच का समापन हुआ
पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मैच का समापन हुआ
श्री न्यूज़ 24
रिजवान अली
सिंगाही
सिंगाही खीरी। बावन द्वादशी के अवसर पर शनिवार को पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का फाईनल मैच समापन हुआ। जिसमें एकल प्रतियोगिता में ओमी गुप्ता व डबल प्रतियोगिता में अनिल गुप्ता जहरूल खां फाइनल में बाजी मारी।
पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता में मुख्य आतिथि मोहम्मद कय्यूम को कैरम महामंत्री अनवार ने वेलकम बैच लगा कर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन मो कय्यूम ने कहा कि नगर में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है इसे निखारने की। कैरम प्रतियोगिता का आयोजन कर आयोजकों ने नगर की प्रतिभा को उभारने का कार्य किया है। कैरम घरेलू खेल है। आज जो बच्चे पब्जी जैसी गेम्स में जिंदगी उलझा रहे हैं। उसका कारण घरों के खेलों का खत्म होना है। राजीव गुप्ता आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता से युवकों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, और वे आगे बढ़ते हैं। एकल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ओमी गुप्ता वर्सेज़ अनिल गुप्ता में मध्य खेला गया जिसमें ओमी गुप्ता ने 20-16 फाईनल में जीत हासिल की। डबल कैरम प्रतियोगिता का मुकाबला अनिल गुप्ता-जहरूल खां और मुनीफ़-वकार के बीच खेला गया जिसमें अनिल गुप्ता-जहरूल खां 14-29 पॉइंट से मैच को जीत लिया। कैरम प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण मोहम्मद कय्यूम राजीव गुप्ता मोहित त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया। पुरुस्कार वितरण के बाद कैरम खिलाड़ी रवि गुप्ता की पूर्व में हुई आकास्मिक निधन को लेकर आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया इस मौके पर अरविंद रस्तोगी, तजम्मुल खां, शुशील त्रिवेदी, अफजल हुसैन, मो राशिद, मो सईद, अनय रस्तोगी, मकबूल हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे। आयोजक मंडल में अनवार खां, शालू गुप्ता, जहरूल हसन, निहाल,आदि लोग शामिल थे।
श्री न्यूज़ 24
रिजवान अली
सिंगाही
सिंगाही खीरी। बावन द्वादशी के अवसर पर शनिवार को पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का फाईनल मैच समापन हुआ। जिसमें एकल प्रतियोगिता में ओमी गुप्ता व डबल प्रतियोगिता में अनिल गुप्ता जहरूल खां फाइनल में बाजी मारी।
पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता में मुख्य आतिथि मोहम्मद कय्यूम को कैरम महामंत्री अनवार ने वेलकम बैच लगा कर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन मो कय्यूम ने कहा कि नगर में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है इसे निखारने की। कैरम प्रतियोगिता का आयोजन कर आयोजकों ने नगर की प्रतिभा को उभारने का कार्य किया है। कैरम घरेलू खेल है। आज जो बच्चे पब्जी जैसी गेम्स में जिंदगी उलझा रहे हैं। उसका कारण घरों के खेलों का खत्म होना है। राजीव गुप्ता आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता से युवकों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, और वे आगे बढ़ते हैं। एकल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ओमी गुप्ता वर्सेज़ अनिल गुप्ता में मध्य खेला गया जिसमें ओमी गुप्ता ने 20-16 फाईनल में जीत हासिल की। डबल कैरम प्रतियोगिता का मुकाबला अनिल गुप्ता-जहरूल खां और मुनीफ़-वकार के बीच खेला गया जिसमें अनिल गुप्ता-जहरूल खां 14-29 पॉइंट से मैच को जीत लिया। कैरम प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण मोहम्मद कय्यूम राजीव गुप्ता मोहित त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया। पुरुस्कार वितरण के बाद कैरम खिलाड़ी रवि गुप्ता की पूर्व में हुई आकास्मिक निधन को लेकर आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया इस मौके पर अरविंद रस्तोगी, तजम्मुल खां, शुशील त्रिवेदी, अफजल हुसैन, मो राशिद, मो सईद, अनय रस्तोगी, मकबूल हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे। आयोजक मंडल में अनवार खां, शालू गुप्ता, जहरूल हसन, निहाल,आदि लोग शामिल थे।
Post a Comment