Click now

सिंगाही।।बावन द्वादशी मेले के साथ आयोजित फायनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम ने किया

बावन द्वादशी मेले के साथ आयोजित फायनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम ने किया

श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली

सिंगाही खीरी

कस्बे के बावन द्वादशी मेले के साथ आयोजित होने वाले फ़ाइनल कबड्डी टूर्नामेंट आयोजन का समापन पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम ने किया। इसके बाद खेले गये फाइनल टूर्नामेंट में सेवन स्टार क्लब नौरंगाबाद विजयी रही ।प्रत्येक वर्ष की भातिं इस बार भी कस्बे में फाइनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन का उदघाटन  पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम प्रदीप पुरवार ने फीता काट कर किया। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हर स्थिति में संयम बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।  टूर्नामेंट के आयोजक राजीव गुप्ता ने पूर्व चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम का माल्यार्पण कर उनको स्मृत चिन्ह भेंट किये। चेयरमैन ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस कर मैच शुरू करवाया। इसके बाद फ़ाइनल मैच बंगाली बाबा क्लब नौरंगाबाद व सेवन स्टार क्लब नौरंगाबाद के टीमों के बीच मुकाबले खेले गए। जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला गया। शुरुआत में दोनों टीमें प्वाइंट टेबल में बराबर चली, लेकिन दूसरी पाली के आखिरी 6 मिनट में सेवन स्टार क्लब नौरंगाबाद की टीम ने बढ़त लेकर बंगाली बाबा क्लब नौरंगाबाद को 3 प्वाइंट से हरा दिया। मुख्यतिथि ने विजेता टीम को 5100 रुपये और ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 3500 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रथम रेफरी केशवराम मौर्य द्वितीय रैफरी केशराम वर्मा रहे जबकि कमेंट्री मिथलेश गुप्ता ने की। इस दौरान भाजपा नेता मोहित त्रिवेदी, शुशील त्रिवेदी, अमन साहनी, मकबूल हुसैन, निशेष पंचोली, हमीदुल्ला खां, मनीष श्रीवास्तव, डॉ मुख्तार हुसैन, नपराज शाह, सचिन गुप्ता, शिवम बाथम, विशाल मौर्य सहित हजारों खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।

No comments