Click now

सफाईकर्मी नदारद गुरुजी ने खुद उठाया सफाई का बेड़ा

सफाईकर्मी नदारद गुरुजी ने खुद उठाया सफाई का बेड़ा

श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा

लखीमपुर

सरकार स्वच्छ भारत मिशन के लिए पुरजोर कवायद कर रही है, लेकिन क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। सफाईकर्मी के ड्यूटी पर न आने से जब गंदगी व बदबू से नौनिहाल व उनके अभिभावकों को परेशानी हुई तो प्राइमरी स्कूल के गुरु जी स्वयं फावड़ा उठाकर साफ-सफाई में लग गए। दरअसल रामनगर प्राथमिक विद्यालय में जरा सी भी बारिश होने पर जलभराव व कीचड़ हो जाता है जिससे बच्चों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। रविवार को पल्स पोलियो बूथ होने से नौनिहालों के साथ आई महिलाओं को गेट पार करने में काफी मुश्किल हो रही थी। यह सब देखकर गुरू जी रामकुमार से नहीं रहा गया और उन्होंने स्वयं फावड़ा उठा लिया और लग गए साफ सफाई करने में। सफाई कर्मचारी के बारे में पता करने पर यह जानकारी मिली कि उसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। शिक्षक रामकुमार ने बताया कि उन्हें भी सफाई कर्मी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही वह कभी स्कूल में सफाई करने आता है।

No comments