भूमाफियाओं को लगा झटका 25 एकड़ जमीन होगी कब्जा मुक्त कराया जाएगा बन विस्तार
भूमाफियाओं को लगा झटका 25 एकड़ जमीन होगी कब्जा मुक्त कराया जाएगा बन विस्तार
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर
धौरहरा रेंज में राजस्व और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से कब्जेदारों को बड़ा झटका लगा है। करीब 30 वर्षों से जिस जमीन पर राजस्व अभिलेखों में दोहरी प्रवृष्टि के कारण पौधारोपण नहीं हो पा रहा था, वहां अभिलेखों में 25.63 हेक्टेयर जमीन वन विभाग के नाम दर्ज हो गई। अब वन विभाग इस जमीन को कब्जामुक्त कराकर जंगल विकसित करने की कोशिश में जुट गया है।
गौढ़ी गांव में इस वनभूमि की खतौनी में वहां के 20 लोगों के नाम दर्ज थे, साथ ही वन विभाग भी जमीन का मालिक था। वन विभाग के अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों से अभिलेखों को दुरुस्त करने की बात रख रहे थे लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं था। एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की पहली बैठक यहां चार जनवरी को डीएम की अगुवाई में हुई जिसमें डीडी बफरजोन डॉ. अनिल कुमार पटेल की ओर से जमीनों पर अवैध कब्जे का मुद्दा भी उठाया था। जिसके बाद तहसीलवार ऐसे मामलों को चिन्हित किया गया। हाल में निघासन के बथुआ में राजस्व और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से 50 एकड़ वनभूमि को दोहरी प्रवृष्टि से मुक्त कराकर वन विभाग को सौंपी गई। जिसमें अब पौधारोपण कराया गया है। अब धौरहरा रेंज में 25.63 हेक्टेयर जमीन भी दोहरी प्रवृष्टि से मुक्ति करा ली गई। हालांकि इसे कब्जामुक्त करने के लिए तिथि तय नहीं हो पाई है लेकिन, माना जा रहा है कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आरक्षित वनभूमि को खाली कराकर पौधारोपण कराएंगे।
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर
धौरहरा रेंज में राजस्व और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से कब्जेदारों को बड़ा झटका लगा है। करीब 30 वर्षों से जिस जमीन पर राजस्व अभिलेखों में दोहरी प्रवृष्टि के कारण पौधारोपण नहीं हो पा रहा था, वहां अभिलेखों में 25.63 हेक्टेयर जमीन वन विभाग के नाम दर्ज हो गई। अब वन विभाग इस जमीन को कब्जामुक्त कराकर जंगल विकसित करने की कोशिश में जुट गया है।
गौढ़ी गांव में इस वनभूमि की खतौनी में वहां के 20 लोगों के नाम दर्ज थे, साथ ही वन विभाग भी जमीन का मालिक था। वन विभाग के अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों से अभिलेखों को दुरुस्त करने की बात रख रहे थे लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं था। एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की पहली बैठक यहां चार जनवरी को डीएम की अगुवाई में हुई जिसमें डीडी बफरजोन डॉ. अनिल कुमार पटेल की ओर से जमीनों पर अवैध कब्जे का मुद्दा भी उठाया था। जिसके बाद तहसीलवार ऐसे मामलों को चिन्हित किया गया। हाल में निघासन के बथुआ में राजस्व और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से 50 एकड़ वनभूमि को दोहरी प्रवृष्टि से मुक्त कराकर वन विभाग को सौंपी गई। जिसमें अब पौधारोपण कराया गया है। अब धौरहरा रेंज में 25.63 हेक्टेयर जमीन भी दोहरी प्रवृष्टि से मुक्ति करा ली गई। हालांकि इसे कब्जामुक्त करने के लिए तिथि तय नहीं हो पाई है लेकिन, माना जा रहा है कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आरक्षित वनभूमि को खाली कराकर पौधारोपण कराएंगे।
Post a Comment