Click now

बांकेगंज।।राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयाेजित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयाेजित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया  गया

श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई

बॉकेगंज खीरी

बॉकेगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे आज मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला से आये मानसिक राेग विशेषज्ञ डॉ अखिलेश शुक्ला सहित मुख्यालय की मानसिक स्वास्थ्य टीम ने 150 लाेगाे का पंजीकरण करते तमाम मानसिक राेगियाें काे चिन्हित किया I साथ ही मरिजाें के सलाह के साथ दवाएं भी दी गई I सी एच सी डॉ अन्शुल हसन अन्सारी ने कहॉ कि शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में यह जागरूकता लाना है I कि मानसिक रोग भी अन्य रोगों के समान ही है I समाज मे इससे हीन भाव से देखा जाता है इस कारण लोग इसे छुपाते है I इन्हे छुपाने के बजाय समाने लाए आैर इलाज कराएं I यह कार्यक्रम सी एच सी अधीछक के.के. रजंन की अध्यक्षता मे सचांलन किया गया साथ ही फार्मासिस्ट डॉ चन्द्रशेखर,आैर जिले की स्वास्थ्य टीम ने मानसिक राेगियाे काे देखा ।

No comments