Click now

बांकेगंज।।शाेभा यात्रा निकाल कर गणेश जी की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

शिव मन्दिर मे पॉच दिनाे से चल रहा कार्यक्रम

आज शाेभा यात्रा निकाल कर गणेश जी की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

ढोल नगाड़ो के साथ निकली गई ,भगतजन  शोभायात्रा में आगे आगे मस्ती के साथ भजन

गणेश जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना बडे ही हर्षाेउल्लास के साथ

श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई

बॉकेगंज(खीरी)

जनपद खीरी के बांकेगज कस्बा स्थिति राधा कृष्ण एवं बागेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में पॉच दिनों से चल रहा कार्यक्रम गणेश पूजा के उपरांत गणेश जी की बडे ही धूम धाम के साथ भक्तगणाें के द्वारा शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख चाैराहे से निकाली गई
साथ ही शोभायात्रा  कस्बे के मुख्य मार्गो पर ढोल नगाड़ो के साथ निकली गई ,भगतजन  शोभायात्रा में आगे आगे मस्ती के साथ भजन कर व नाच गाने के साथ चल रहे थे आैर गणेश भगवान के जयकारे लगा रहे शोभा यात्रा के उपरांत गणेश जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना बडे ही हर्षाेउल्लास के साथ मंदिर के पुजारी कुसुम शास्त्री विधान से करा कर गणेश जी की प्रतिमा को बडी नहर में भक्ति भाव के साथ भक्त लाेगाे के द्वारा विसर्जन के साथ ही समापन किया गया
शोभायात्रा के दौरान गणपति बप्पा मोर्या अगले बरस तू जल्दी आ..से गुजां वातारण, उड़ता रंग बिरंगा गुलाल, ढोल पर थिरकते श्रद्धालु,भगवान गणेश की भक्ति मे सराबोर दिखाई दे रहे थे।
इस अवसर पर भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुआें ने भाग लिया

No comments