प्रेमी संग दो बच्चों को छोड़कर फरार हुई विवाहिता
प्रेमी संग दो बच्चों को छोड़कर फरार हुई विवाहिता
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
ममरी लखीमपुर
हैदराबाद थाना क्षेत्र में एक विबाहिता को बच्चों की ममता पर उसके प्रेमी का प्यार भारी पड़ा गया।जिसके चलते वह अपने दो बच्चों को छोड़कर घर से बेगानी हो गयी। बेचारे बच्चे गुमसुम हालत में रोते हुए माँ के फोटो देखकर उसके आने का इंतजार करते करते जब थक गये तो पिता के साथ थाने जाकर एस ओ से न्याय पाने की मार्मिक गुहार लगा बैठे।क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा मुल्तान निवासी मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी शादी 08साल पहले ग्राम बलरामपुर कसगंजा थाना पूरन पुर जिला पीलीभीत निवासी एक व्यक्ति की पुत्री के साथ हुई थी।जिससे दो पुत्र आर्यन 08 वर्ष व रितु राज 05 वर्ष के हैं।शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक चला किन्तु कुछ दिनों बाद रिश्तों में अनबन सी होने लगी जिसके चलते महिला हरिद्वार में काम के सिलसिले में रह रहे बहिन एवं वहनोई के यहाँ पांच बार बच्चों समेत ससुराल से जा चुकी है।इस बार बेरहम मां अपने दोनों बच्चे छोड़ कर चली गयी है।बच्चों ने बताया कि हरिद्वार में माँ से मिलने कोई रवि नाम का ब्यक्ति आता था।एस ओ धर्मदास सिद्बार्थ ने बताया कि पति की तहरीर पर आरोपी युवक रवि निवासी हरिद्वार उत्तराँचल के विरुद्ध पत्नी को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
ममरी लखीमपुर
हैदराबाद थाना क्षेत्र में एक विबाहिता को बच्चों की ममता पर उसके प्रेमी का प्यार भारी पड़ा गया।जिसके चलते वह अपने दो बच्चों को छोड़कर घर से बेगानी हो गयी। बेचारे बच्चे गुमसुम हालत में रोते हुए माँ के फोटो देखकर उसके आने का इंतजार करते करते जब थक गये तो पिता के साथ थाने जाकर एस ओ से न्याय पाने की मार्मिक गुहार लगा बैठे।क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा मुल्तान निवासी मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी शादी 08साल पहले ग्राम बलरामपुर कसगंजा थाना पूरन पुर जिला पीलीभीत निवासी एक व्यक्ति की पुत्री के साथ हुई थी।जिससे दो पुत्र आर्यन 08 वर्ष व रितु राज 05 वर्ष के हैं।शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक चला किन्तु कुछ दिनों बाद रिश्तों में अनबन सी होने लगी जिसके चलते महिला हरिद्वार में काम के सिलसिले में रह रहे बहिन एवं वहनोई के यहाँ पांच बार बच्चों समेत ससुराल से जा चुकी है।इस बार बेरहम मां अपने दोनों बच्चे छोड़ कर चली गयी है।बच्चों ने बताया कि हरिद्वार में माँ से मिलने कोई रवि नाम का ब्यक्ति आता था।एस ओ धर्मदास सिद्बार्थ ने बताया कि पति की तहरीर पर आरोपी युवक रवि निवासी हरिद्वार उत्तराँचल के विरुद्ध पत्नी को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

Post a Comment