निघासन।।तहसील निघासन में सांसद अजय मिश्र टेनी ने जनता दरबार लगाया
तहसील निघासन में सांसद अजय मिश्र टेनी ने जनता दरबार लगाया
श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी
निघासन
जिला लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में आज दिनांक11 सितंबर दिन बुधवार सांसद अजय मिश्र टेनी ने जनता दरबार लगाया और प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय मौजूद रहे और सांसद ने बताया कि निघासन अस्पताल को 200 बेड वाला अस्पताल बनाया जाएगा और जल्द ही रेलगाड़ी पलिया से निघासन पर निरंतर काम शुरू होगा और उन्होंने बहुत सारी नई योजनाएं बताई और जनता की समस्याएं का निवारण किया और सांसद ने जनता आभार व्यक्त किया जिससे जनता के अंदर खुशी की लहर दौड़ी और प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय और नरेंद्र सिंह सेंगर और दया शंकर मौर्य और नागेश पाठक निघासन मंडल अध्यक्ष और अनुकूल गिरी और विनय कुमार अनमोल सिंह रतिराम लोधी और प्रज्ञानंद हमारे सांसद जी ने जनता की समस्याओं को सुनकर कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले गए ।
श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी
निघासन
जिला लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में आज दिनांक11 सितंबर दिन बुधवार सांसद अजय मिश्र टेनी ने जनता दरबार लगाया और प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय मौजूद रहे और सांसद ने बताया कि निघासन अस्पताल को 200 बेड वाला अस्पताल बनाया जाएगा और जल्द ही रेलगाड़ी पलिया से निघासन पर निरंतर काम शुरू होगा और उन्होंने बहुत सारी नई योजनाएं बताई और जनता की समस्याएं का निवारण किया और सांसद ने जनता आभार व्यक्त किया जिससे जनता के अंदर खुशी की लहर दौड़ी और प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय और नरेंद्र सिंह सेंगर और दया शंकर मौर्य और नागेश पाठक निघासन मंडल अध्यक्ष और अनुकूल गिरी और विनय कुमार अनमोल सिंह रतिराम लोधी और प्रज्ञानंद हमारे सांसद जी ने जनता की समस्याओं को सुनकर कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले गए ।
Gjb
ReplyDelete