Click now

सिंगाही।।राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी युवा मोर्चा के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता गरीब परिवार को दीवार घड़ी देकर बच्चों कि उज्जल भविष्य की कामना की

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी युवा मोर्चा के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता गरीब परिवार को   दीवार घड़ी देकर बच्चों कि उज्जल भविष्य की कामना की 

श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली

सिंगाही खीरी

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी (युवा मोर्चा) नगर सिंगाही वार्ड नंबर 3 का एक गरीब परिवार  जिस परिवार की छात्रा अंजली विश्वकर्मा कक्षा 6  राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज सिंगाही खीरी में पढ़ती हैं  कई दिनों से लगातार  विद्यालय में देर से आने पर विद्यालय अध्यापक हरिओम गुप्ता ने पूछा  देर से क्यों आती हो तो बच्चे से ज्ञात हुआ कि घर में घड़ी नहीं है अध्यापक द्वारा पूछा गया  फिर भी टाइम कहां से देखते हो तो बच्चे ने बताया विद्युत विभाग का इलेक्ट्रानिक मीटर जो घर में लगा है बच्चा उसी में टाइम देखकर विद्यालय पहुंचता है यह सूचना पाते ही राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी युवा मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष श्याम प्रताप शाह व नगर सिंगाही के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता  गरीब परिवार के घर पर पहुंचकर  दीवार घड़ी देकर बच्चों कि उज्जल भविष्य की कामना की व परिवार के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई की सभी जरूरतें पूरी करने के लिए राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी(युवा मोर्चा) का पूरा परिवार समर्पित है l

No comments