Click now

बोधिया कला।।ग्राम प्रधान यशपाल चौधरी की लापरवाही का खामियाजा भुगतते लोग

ग्राम प्रधान यशपाल चौधरी की लापरवाही का खामियाजा भुगतते लोग 

श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी

बोधिया कला

पंचायत मित्र तिलकराम और अन्य ग्रमीण ग्राम प्रधान यशपाल चौधरी की लापरवाही का खामियाजा भुगतने पसरकारी हेडपंप की नहीं हुई मरम्मत हेडपंप हुआ खराब लोगों के कहने पर पंचायत मित्र तिलकराम व ग्राम प्रधान यशपाल चौधरी अनसुनी कर देते हैं कोई कार्रवाई नहीं करते नालियों की नहीं की मरम्मत हेडपंप का पानी निकल कर बाहर रोड पर आता उसे लोगों को बहुत बड़ी दिक्कत नालियां साफ ना होने के कारण पानी भरा हुआ नाली में पानी का निकास कोई तरफ नहीं इससे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता और गंदगी भी बहुत हो रही है गंदगी की वजह से ग्राम बोधिया कला लोगों को बहुत बड़ी दिक्कत गंदगी की वजह से फैल रही है बीमारी इससे लोग हो रहे बीमार नालियों की ना स्थाई होने के कारण फैलती बीमारी  के कारण लोग परेशान नालियों की गंदगी के कारण पानी ना निकल के कारण पानी भरा हुआ रोड पर नालियों में जो भरा हुआ पानी निकास नहीं हुआ भरे हुए पानी जानवर पीकर हुए बीमार पंचायत मित्र तिलकराम इससे कई बार लोगों ने कहा अनसुनी करते हुए कोई कार्यवाही नहीं करते राजेश कुमार यादव शिव भगवान गुप्ता संदीप कुमार यादव मुनेश पाल इन लोगों के कहने पर पंचायत मित्र तिलकराम कोई सुनवाई नहीं की यहां तक की धमकी भी देते हैं यह ज्यादा बोलोगे तो कोई इसका निर्माण कभी नहीं कराएंगे लोग मजबूर होकर शांत बैठे हुए हेडपंप पर जाने का मन नहीं हो रहा है इतनी गंदगी हो रही हेडपंप का पानी नालियों में ना निकास होने के कारण रोड पर भरता वह लोगों के घरों में भरत का इससे लोगों को बहुत बड़ी मुसीबत इससे लोग हुए परेशान एकदम मोदी इतना पैसा खर्च करके भारत को स्वच्छ बनाना चाह रहे हैं पंचायत मित्र तिलकराम जैसे वह ग्राम प्रधान यशपाल चौधरी जैसे कोई विकास ना करते भारत में पलीता लगा रहे हैं यहां तक कि रोड का भी निर्माण नहीं हुआ निर्माण ना होने के कारण लोग हुए परेशान यह कोई ऑब्जेक्शन उठाता है उसको धमकी दी जाती है कि अब कोई भी काम नहीं होगा गांव इससे लोग परेशान पंचायत मित्र पैसा लेकर कोई भी काम नहीं किया गांव में आते भी नहीं है और लोगों की अनसुनी करते हुए कोई कार्य नहीं करते जनता हुई परेशान।पंचायत मित्र तिलकराम ग्राम प्रधान यशपाल चौधरी का नतीजा भुगतने पर लोग मजबूर।

No comments