Click now

इंटरलाकिंग रोड का सांसद टेनी ने किया लोकार्पण

इंटरलाकिंग रोड का सांसद टेनी ने किया लोकार्पण

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

लखीमपुर-खीरी

निघासन इलाका में भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने निघासन ग्राम पंचायत के गांव मोहनलाल पुरवा में 160मीटर इंटरलॉकिंग रोड़ का किया लोकार्पण।
क्षेत्र के मोहन लाल पुरवा में मुन्ना लाल के घर से रामेश्वर मौर्य के घर तक 160 मीटर इंटरलॉकिंग चौदहवां वित्त से सात लाख लागत से निर्माण कराया गया। बरसात के समय लोगों का निकलना मुश्किल होता था। समस्या को देखते हुए यह निर्माण कराया गया। लोकार्पण के बाद सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए खीरी सांसद कहा कि एक वर्ष पहले आया था इस गाँव में गाँव की दुर्दशा खराब थी। गाँव में चारों तरफ पक्की सड़कें है। मोदी जी का सपना है अब गाँवों को शहरों जैसा बनाना है।अब लोगों को विश्वास हो गया है। जो कहते है वो कर कर दिखाते हैं।लोगों को उनके प्रति लोगों का पूर्ण बिश्वास है। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह सेंगर ने किया। समापन ग्राम प्रधान पति रामकुमार मौर्य ने किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय कनक पाल सिंह राणा  वीरेंद्र मिश्रा रतीराम लोधी अशोक चौधरी राम स्वरूप मौर्य के के तिवारी हरीश पाण्डेय ग्राम रोजगार सेवक आशीष कनौजिया चमन राना संजय गिरी महेश गुप्ता जीतेन्द्र चतुर्वेदी रामेश्वर मौर्य प्रज्ञानन्द श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments