Click now

थाना मैलानी के इलाके में एक दलित व्योवृद्ध को लाठियों से पीटा बाद में ईट-पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या

थाना मैलानी के इलाके में एक दलित व्योवृद्ध को लाठियों से पीटा बाद में ईट-पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या

शव को एक फार्म हाउस में डाल कर हत्यारे हुए फरार

थानाध्यक्ष मैलानी की इस निर्मम हत्याकांड में संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है?

हत्या के पीछे जमीनी विवाद होना बताया जा रहा है

श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई

बॉकेगंज(खीरी)

थाना मैलानी के ग्राम कंधईपुर निवासी एक व्योवृद्ध की जमीनी विवाद के चलते निर्मम हत्या कर उसके शव को ग्राम के किनारे एक फार्म हाउस पर डाला गया I जिसमे  पुलिस ने जमकर खेल खेला है और मृतक व्योवृद्ध को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज लाकर उसकी मृत्यु को उपचार के दौरान दर्शाने का प्रयास किया इधर मृतका की पत्नी का अंगूठा लगवा कर प्रार्थना पत्र लिखकर जब चिकित्साधिकारी को देने के लिए सामने आकर थानाध्यक्ष ने दवाब बनाया पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी ने मृतक की मौत कई घटे पहले होने के चलते चिकित्साधिकारी ने मनाकर दिया। पुलिस की हद तो उस समय पार हो गई कि मंगलवार की रात्रि में हुईं हत्या के बाद मृतका का शव बुधवार को तीन बजे तक सरकारी अस्पताल में सील पडा रहा है जिसके चलते अब उसके शव का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को होगा।
जानकारी के अनुसार थाना मैलानी के ग्राम कंधईपुर निवासी रामकुमार पुत्र बलदेव(55) वर्षीय जो कि पडोसी कृषक धर्मेंद्र सिंह के यहां खेत की रखवाली करता था कल रात्रि को उसकी पहले लाठियों से पिटाई की बाद में उसकी ईट - पत्थर से कुचलकर उसकी निर्गम हत्या कर दी गई। इधर इसकी जमीन का विवाद भी चल रहा था यही जमीनी विवाद उसकी हत्या का कारण बनी। इस हत्याकांड के पीछे हत्यारों के अलावा एक पूंजीपति का हांथ होना बताया जा रहा है। पूंजीपति ने थानाध्यक्ष मैलानी से मिलकर पूरी कहानी बनाई है जिसके बाद पुलिस की खाकी शर्मसार हुई है।

पुलिस की इस कार्य प्रणाली काे लेकर कई सवालिया निशान खड़े हो जाते हैं 

थानाध्यक्ष मैलानी ने मृतक रामकुमार की मौके पर हुई मौत को अस्पताल में उपचार के बीच मौत को दर्शाने का आखिर प्रयास क्यों किया?

थानाध्यक्ष मैलानी को रात्रि में खबर लगी पर सुबह मृतक के शव को अस्पताल क्यों भेजा? 

सुबह से लेकर तीन बजे तक आखिर मृतक का शव सरकारी अस्पताल में सील क्यों पडा रहा?

यह सब जांच व कार्रवाही का विषय है कि कहीं पुलिस ने पहले ही मिलकर  मृतक की हत्या की भूमिका तो नहीं बनाई है?

इस गंभीर मामले की जांच अगर पुलिस अधीक्षक खीरी ने की तो हत्याकांड के पीछे पूंजीपति व थानाध्यक्ष मैलानी के गठजोड का खुलासा होगा।

No comments