Click now

पलियाकलां।।चारा लेने गए दो किशोरों की तालाब मे डूबने से मौत

चारा लेने गए दो किशोरों की तालाब मे डूबने से मौत

श्री न्यूज़ 24
राजुल गुप्ता/राजू सिंह

पलियाकलां-खीरी

पड़ोसी तजसिल निघासन, के गांव खरवहिया नंबर 2 मे दो किशोरों की तालाब मे डूबने से मौत हो गयी
बीते दिवस लगभग 4 बजे ग्राम खरवहिया निवासी किशोर बाबूराम 14 पुत्र रामसरन व संतोष मौर्य 13 पुत्र अमेरिका प्रसाद मवेसिओ के लिए घर से चारा लेने गए थे लेकिन शाम तक घर नहीं पहुचे तो घरवालों व गांव के लोगो द्वारा चारो तरफ खोजबीन की गयी लेकिन किशोरों का कंही पता नहीं चला. तभी खोज बीन करते समय एक तालाब के किनारे हसिया व साइकिल खड़ी मिली. जिसके बाद तालाब मे गोता खोरों द्वारा चारो तरफ तालाब मे देखा गया तब बाबूराम की लाश मिली बाहर निकालने पर पता चला कि उसके सिर मे चोट लगी थी जिसकी लाश 3/9/2019 रात 12.30 पर पुलिस द्वारा  पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गयी। परंतु संतोष का कही पता न चल पाया। आज जब फिरसे तालाब मे तलाश की गयी तो संतोष की भी लाश मिल गयी जो कि तालाब मे घास और लकड़ियों मे कही फस गई थी। लोगों ने बताया तालाब मे मछली पालन होता है मछली की सुरक्षा के लिए लकड़ियां व जलकुमभी डाली गयी थी तालाब मे पानी भी एक दिन पहले भरा गया था.लोगों ने बताया दोनों किशोर चारा काटने गए थे ज्यादा गर्मी होने के कारण तालाब मे नहाने के लिए घुसे होंगे और लकड़ियों मे फस कर मौत हो गयी.  संतोष की लाश तालाब से निकाल कर घर लायी गयी और फिर पुलिस द्वारा पो. मा. के लिए भेज दी गयी मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

No comments