Click now

पलियाकलां।।अफवाहों से बचने के लिए सिंगाही थाना अध्यक्ष अजय कुमार राय का सराहनीय कदम

अफवाहों से बचने के लिए सिंगाही थाना अध्यक्ष अजय कुमार राय का सराहनीय कदम

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजुलगुप्ता

पलियाकलां-खीरी

सिंगाही थाना अध्यक्ष अजय कुमार राय ने बीते दिवस नौरंगाबाद में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर ग्रमिणो को  जागरूक करते हुए कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह सिर्फ अफवाह है जो समाज के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही इस अफवाह की तरफ हमको बिल्कुल ध्यान नही देना है।।
लोगों को जागरूक करने के लिए  थाना अध्यक्ष अजय कुमार राय ने पम्पलेट छपवाए व लोगों में बटवाये ताकि बच्चा चोरी अफवाह को लेकर क्षेत्र के लोग जागरूक रहे मौके पर ग्राम प्रधान बबरपाल सिंह डा०पौरूश कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश पाल रामरतन पाल,सभासद व ग्रामीण उपस्थित रहे ।थाना अध्यक्ष अजय कुमार राय के इस  प्रयास को देख क्षेत्रवासियों ने काफी सराहना  की है।

No comments