Click now

लहरपुर।।राजा टोडरमल की जन्मस्थली राजापुर गाँव में एक आदर्श गौशाला का निर्माण कार्य हुआ शुरू

राजा टोडरमल की जन्मस्थली राजापुर गाँव में एक आदर्श गौशाला का निर्माण कार्य हुआ शुरू

इस नेक काम मे लोगो से सहयोग की कामना की गई

लहरपुर के विधायक सुनील वर्मा का गौशाला को लेकर है बड़ा सपना

श्री न्यूज़ 24
शुभम पटेल

लहरपुर ,सीतापुर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से लहरपुर के युवा , कर्मठ, निरन्तर संघर्षशील जनप्रिय विधायक सुनील वर्मा ने अपने क्षेत्र के राजस्व जनक राजा टोडरमल की जन्मस्थली राजापुर गाँव में एक आदर्श गौशाला का निर्माण अपने निजी स्तर व सर्वसमाज के भामाशाहों के सहयोग से प्रारंभ कर दिया है, माननीय विधायक का सपना है कि एक ऐसी गौशाला का निर्माण हो जो कि पूरे प्रदेश में, लावारिस,घायल, भूखे,प्यासे, तड़पते,दरदर भटकते गौवंश के लिए एक बेहतर शरणस्थली बने।इस गौशाला के निर्माण में सहयोग देने के लिए सभी लोगो से सहयोग की अपील की गई है की लोग भी अपना आर्थिक,मानसिक,शारीरिक यथोचित सहयोग कर इस नेक  कार्य में महती भूमिका अदा करें।

No comments