कमलापुर।।थाना कमलापुर क्षेत्र में ताजियादारो मे रास्ते को लेकर हुई मारपीट एवं पथराव
थाना कमलापुर क्षेत्र में ताजियादारो मे रास्ते को लेकर हुई मारपीट एवं पथराव
श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल
कमलापुर
थाना कमलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहडा बैकुन्ठपुर के मजरा फत्तेपुर गवैहा, ककरैहा इत्यादि के ताजियादार ढोल इत्यादि लेकर मिलाप के लिए निकले थे जिसमें रास्ते को लेकर कुछ विवाद हो गया प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी मामला शांत न होते देख प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। आनन फानन मे कई थानों की पुलिस सहित एडिशनल एस पी एवं सी ओ सिधौली ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर पाया काबू।
एस ओ बी एल सुमन के अनुसार दो पक्षों से क्रमशः 19 एवं 36 लोगों की गिरफ्तारी एवं 70 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल
कमलापुर
थाना कमलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहडा बैकुन्ठपुर के मजरा फत्तेपुर गवैहा, ककरैहा इत्यादि के ताजियादार ढोल इत्यादि लेकर मिलाप के लिए निकले थे जिसमें रास्ते को लेकर कुछ विवाद हो गया प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी मामला शांत न होते देख प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। आनन फानन मे कई थानों की पुलिस सहित एडिशनल एस पी एवं सी ओ सिधौली ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर पाया काबू।
एस ओ बी एल सुमन के अनुसार दो पक्षों से क्रमशः 19 एवं 36 लोगों की गिरफ्तारी एवं 70 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
Post a Comment