लहरपुर विद्युत विभाग की लापरवाही से जा सकती थी 12 जाने, लाइन मैन की वजह से टला बडा हादसा
लहरपुर विद्युत विभाग की लापरवाही से जा सकती थी 12 जाने,
लाइन मैन की वजह से टला बडा हादसा
श्री न्यूज़ 24
शुभम पटेल
लहरपुर
सीतापुर के लहरपुर विद्युत विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही आज देखने को मिली केसरी गंज के कटेसर फीडर में जहां पर कटेसर फीडर के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग करते समय एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा सबसे बड़ी लापरवाही पावर हाउस लहरपुर की रही जहां पर शट डाउन होने के बावजूद भी कटेसर फीडर लगाया गया जहां पर लाइनमैन की सूझबूझ से 12 लोगों की बची जान यह एक बहुत बड़ा विद्युत विभाग का लापरवाही का नतीजा सामने आया है जिसपर अगर कोई कार्यवाही ना की गई तो आगे चलकर हो सकता कोई बड़ा हादसा और भी कोई रूप ले सकता है एसडीओ से बात करने पर पता चला कि हो सकता कहीं से फाल्ट हो सकती अगर छोटे छोटे कर्मचारियों के साथ ऐसा बर्ताव विद्युत विभाग करता है बहुत ही निंदनीय है अगर विद्युत कर्मियों के साथ यदि कोई हादसा होता तो उनके परिवार वालो को क्या जवाब देता विद्युत विभाग।
लाइन मैन की वजह से टला बडा हादसा
श्री न्यूज़ 24
शुभम पटेल
लहरपुर
सीतापुर के लहरपुर विद्युत विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही आज देखने को मिली केसरी गंज के कटेसर फीडर में जहां पर कटेसर फीडर के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग करते समय एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा सबसे बड़ी लापरवाही पावर हाउस लहरपुर की रही जहां पर शट डाउन होने के बावजूद भी कटेसर फीडर लगाया गया जहां पर लाइनमैन की सूझबूझ से 12 लोगों की बची जान यह एक बहुत बड़ा विद्युत विभाग का लापरवाही का नतीजा सामने आया है जिसपर अगर कोई कार्यवाही ना की गई तो आगे चलकर हो सकता कोई बड़ा हादसा और भी कोई रूप ले सकता है एसडीओ से बात करने पर पता चला कि हो सकता कहीं से फाल्ट हो सकती अगर छोटे छोटे कर्मचारियों के साथ ऐसा बर्ताव विद्युत विभाग करता है बहुत ही निंदनीय है अगर विद्युत कर्मियों के साथ यदि कोई हादसा होता तो उनके परिवार वालो को क्या जवाब देता विद्युत विभाग।
Post a Comment