Click now

रांची।।निर्देश / तीन साल से अधिक समय से एक ही जगह जमे अफसराें काे 30 सितंबर तक बदलें: सीईओ

निर्देश / तीन साल से अधिक समय से एक ही जगह जमे अफसराें काे 30 सितंबर तक बदलें: सीईओ

प्रेसवार्ता को संबोधित करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने झारखंड सरकार को दिया निर्देश, पत्र भी भेजा

श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह

रांची

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि तीन साल से एक ही जगह पदस्थापित अधिकारियों का 30 सितंबर तक ट्रांसफर करें। शनिवार को मुख्य निर्वाचन कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में सीईओ ने कहा इस बाबत उन्होंने राज्य सरकार को पत्र भी भेजा है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2019 तक का डेट मानते हुए अगर कोई अधिकारी किसी जिले मेें तीन साल से अधिक समय से पदस्थापित है, तो उनका ट्रांसफर अनिवार्य है। ऐसे अधिकारियों में डीसी, एसडीओ, बीडीओ, सीओ, आईजी, डीआईजी, एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर आदि वैसे सभी अधिकारी जो सीधे चुनाव कार्य में इन्वॉल्व होंगे, उनका ट्रांसफर किया जाएगा। यह कार्रवाई सरकार के स्तर से इसी महीने शुरू हो जाएगा और सितंबर के अंत तक इसे पूरा कर लेना है। प्रेस वार्ता में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी महादेव धान और राजेश रंजन वर्मा भी मौजूद थे।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे ऐसे अधिकारियों का 12-20 अक्टूबर के बीच तबादला।सीईओ विनय चौबे ने कहा कि हालांकि अभी विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इस काम में लगे ऐसे अधिकारी जिनके पदस्थापन की अवधि तीन वर्ष से अधिक हो चुकी है, का ट्रांसफर 12 अक्टूबर तक नहीं किया जाएगा। सीईओ ने कहा कि 12 अक्टूबर तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा, ऐसे में तीन वर्ष से अधिक समय से जमे अधिकारियों का तबादला 12 अक्टूबर के बाद और 20 अक्टूबर के बीच कर दिया जाएगा

No comments