Click now

पलियाकलां।।विद्युत विभाग ने की औचक चेकिंग,काटे 15 कनेक्शन

विद्युत विभाग ने की औचक चेकिंग,काटे 15 कनेक्शन

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजू सिंह

पलियाकलां-खीरी

पलिया विद्युत विभाग ने ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए औचक चेकिंग अभियान चलाकर ग्रामीण इलाका में कटिया डालकर घरों में  चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों पर  शिकंजा कसने के उद्देश्य से पन्द्रहग ग्रामीणों के घरों के कनेक्शन काटकर तार उठा ले गए और भविष्य में बिजली चोरी करते पाए जाने पर कठोर कार्यवाई के तहत एफआईआर  दर्ज कराने की चेतावनी भी दी। विद्युत विभाग की इस कार्यवाही से  ग्रामीण इलाके के बिजली चोरों  में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार तहसील के मंझगई इलाका की न्यायपंचायत तिलोकपुर  क्षेत्र के कस्बा नौगवाँ, मझगई, बेला टापर मे विजली विभाग की टीम ने औचक चैकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी को रोकने के लिए पन्द्रह अवैध कनेक्शन काट दिये और तार भी उठा ले गए। इस दौरान विभाग केअधिकारी व कर्मचारियों नेसहित अपने दल बल के साथअनन - फानन में कई जगह पर छापा मारा l इस दौरान कई कनेक्शन काटे और हिदायत भी दी कि यदि  भविष्य में बिजली चोरी करतेपकड़े गए तो सख्त से  कार्यवाही की जाएगी। विभाग की सख्ती की देखकर कस्बे के बिजली चोरी करने वालो में  हडकंम्प मच गया।लोगो ने अपनी तारो पर पड़ी कटियो को निकाल कर रख लिया l  फिलहाल इस मशयबिजली विभाग की टीम ने नौगवाँ व मझगई क्षेत्र के अलग - अलग जगह पर की चैकिंग के दौरान  15 कनेक्शन काटे गये l बिजली विभाग की छापेमारी से  कई गांव में  हड़कम्प मचा रह। अवर अभियंता विद्या सागर ने  बताया कि एसडीओ नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है  क्षेत्र के कनेक्शन धारको को बकाया बिजली का बिल अपने नजदीकी सर्विस स्टेशन मझगई त्रिलोकपुर मे  मंगलवार को कैम्प लगाकर उसमे बकाया बिजली का बिल जमा किया जायेगा।उन्होंने बताया कि मेधा डी कनेक्शन डै अभियान कैम्प जो की प्रत्येक शनिवार व बुधवार को लगाया जायेगा। जिसमें कनेक्शन धारक अपना बिल समय से और अधिक से अधिक संख्या में  जमा कर सके l इस मौके पर बिजली विभाग की टीम में लाईनमेन पवन रस्तोगी, राकेश कुमार, अनूप कुमार संग संविदा कर्मचारी असलम, पंकज, धर्मेंद्र कयमार, संदीप आदि  कर्मचारीमौजूद रहे l

No comments