Click now

पलियाकलां।।भीरा कोतवाल ने स्टाफ संग मीटिंग कर दिए निर्देश

भीरा कोतवाल ने स्टाफ संग मीटिंग कर दिए निर्देश

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

पलियाकलां-खीरी

तहसील इलाका  की कोतवाली भीरा के नवागत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने स्टाफ के साथ मीटिंग  करके ग्रामीण इलाके में होने वाले मुख्य अपराधों की जानकारी लेकर अराजक तत्वों की निगरानी करने के साथ ही अन्य आवश्यक नितदेश भी दिए।
जानकारी के अनुसासर भीरा कोतवाली परिषद में मीटिग हाल में नवागत  प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने समस्त स्टाफ के साथ मीटिग की। इस दौरान सभी को निर्देशित किया  कि   कोतवाली व चौकी पर आने वाले पीड़ित की समस्या को सुना जाए उनको न्याय दिलाना प्राथमिकता है।रोजना अपने क्षेत्र में गश्त करे।विभिन्न धारा में दर्ज अपराधियों को चिहिंत कर जेल भेजा जाए। इस दौरान समस्तएसआई,दीवान व  सिपाही मौजूद रहे।

No comments