Click now

पलियाकलां।।गौरीफंटा बॉर्डर पर भारत सरकार कृषि मंत्रालय का खुलेगा क्लियरिंग आफिस

गौरीफंटा बॉर्डर पर भारत सरकार  कृषि मंत्रालय का खुलेगा क्लियरिंग आफिस

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजुल गुप्ता

पलियाकलां/गौरीफंटा-खीरी

भारत नेपाल बॉर्डर के फल व सब्जी व्यवसायियों के लिए अच्छी खबर यह है कि गौरीफंटा बॉर्डर  पर कृषि मंत्रालय भारत सरकार का क्लियरिंग आफ़िस खुलने जा है हैं। इनकी मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा दी जा चुकी है।उल्लेखनीय है कि सांसद  अजय मिश्रा टेनी के प्रयास से फल व सब्जी व्यापारियों के कुछ महीनों से मायूस चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी।गौरतलब है कि  नेपाल सरकार द्वारा भारत से नेपाल जाने वाली फल सब्जियों को हानिकारक बता उन पर बीते माह प्रतिबन्ध लगा दिया था। लगा दिया था।नेपाल सरकार के भारतीय फल सब्जी बंद करने  के फैसले के बाद भारत-नेपाल के ग्वारीफंटा बॉर्डर क्षेत्र के ही व्यापारियों का लाखों रुपए नेपाली व्यापारियों के पास फस गया था, भारत से फल-सब्जी कारोबार बंद हो जाने के कारण नेपाल के व्यापारियों ने बकाया पैसा देने में आनाकानी करने लगे थे। इससे भारतीय फल और सब्जी व्यापारियो का लाखों रुपया नेपाल में फंस गया था।इस संबंध मेंनगर के तमाम व्यापारियों ने सांसद अजय मिश्रा टेनी व जिलाधिकारी  को  अपनी समस्या  बताई थी।
जानकारी के अनुसार  सांसद ने समस्या  को गम्भीरता से लेकर इस मुद्दे को संसद पटल पर उठाया था। जिसपर भारत सरकार ने भारत नेपाल बॉर्डर पर कृषि मंत्रालय का दफ्तर खोले जाने की मंजूरी दे दी है। अबकृषि मंत्रालय से सब्जियों व फलों की जांच के बाद मिले क्लियरिंग सर्टिफिकेट से नेपाल में प्रवेश कर सकेंगे।इस पर नगर के फल व सब्जी व्यापारियों ने ख़ुशी जताई है।

No comments