Click now

बांकेगंज।।अराजक तत्वों द्वारा जनपद में सिर्फ अफवाहें ,शहर व गांवो में बच्चा चोर

अराजक तत्वों द्वारा जनपद में सिर्फ अफवाहें ,शहर व गांवो में बच्चा चोर

बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाने वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही हाेगी

कस्बे के अलग अलग जगहाे पर पुलिस प्रशासन के द्वारा पर्चे लगाए गये

श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई

बॉकेगंज(खीरी)

लखीमपुर खीरी जिले  की पुलिस अधीक्षक पूनम सिंह के दिशा निर्देश में मैलानी थाना क्षेत्र के आने वाले पुलिस चौकी बांकेगंज स्थित कस्बे के अलग-अलग जगहों पर खीरी पुलिस की आम जनता से अपील को लेकर शिक्षण संस्थान व स्थिति कस्बे के चौराहे पर तथा होटलों पर बच्चे चोरी की अफवाहों को लेकर बांकेगंज पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार यादव ने क्षेत्र में पर्चे छपवाकर लगाये I क्षेत्र मे बच्चों के अपहरण संम्बंधित अफवाहों के मद्देनजर पुलिस ने कस्बे व आसपास के क्षेत्र मे एलाउंसमेंट करवाकर तथा पर्चे छपवाकर जनता को फैलाई जा रही अफवाहों के प्रति सचेत रहने के लिए कहा गया है। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि आजकल फैलाई जा रही है इन अफवाहो में  कोई भी सच्चाई नहीं है। बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाने वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस समय लखीमपुर खीरी जनपद में अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि शहर व गांवो में बच्चा चोर आ गये है जो दिन दहाड़े बच्चों को उठा लेते है। ऐसी सूचनाएं सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हैं जो की मात्र अफवाह है इन अफवाहों में कहीं भी सचाई नजर नहीं है। इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके। यदि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इस की सूचना नजदीकी पुलिस को दें कानून को अपने हॉथ में लेने का अधिकार किसी काे नहीं है। माैके पर  पुलिस चाैकी प्रभारी दिनेश कुमार यादव  व कांस्टेबल  गिरिजेश यादव ,कांस्टेबल वीर सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार सहित  पुलिस स्टाफ सहित माैजूद रहे ।

No comments