Click now

सिंगाही।।बावन द्वादर्शी और मोहर्रम के पर्व को शान्ति पूर्वक निपटाने को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई

बावन द्वादर्शी और मोहर्रम के पर्व को शान्ति पूर्वक निपटाने को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई

श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली

सिंगाही खीरी

बावन द्वादर्शी और मोहर्रम के पर्व को शान्ति पूर्वक निपटाने को लेकर मंगलवार को थाने में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अजय कुमार राय की अध्यक्षता में हुई।
मोहर्रम और  बावन द्वादर्शी को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ताजिएदारी से संबंधित कुछ मामले सामने आए। इस मौके पर एसओ अजय कुमार राय ने बताया कि इस समय दोनों समुदाय के त्वहार आगे पीछे है दोनों समुदाय अपनी आस्था के प्रतीक पर्व को परंपरागत तरीके से मनायें। किसी प्रकार का विवाद न होने दे। दोनों पर्वो पर अशान्ति व उपद्रव करने वाले अराजक तत्वो की पहचान कर के तुरंत सूचना दें जिससे उन लोगों के साथ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। एसओ ने कहा कि इस बार क्षेत्र मेें परंपरागत ढंग से ताजिया निकाला जाएगा। ताजिया निकालने के वक्त और रूट में किसी तरह का फेरबदल नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा आयोजकों की जिम्मेदारी है वह ताजिया व  बावन द्वादर्शी के जुलूस में वालन्टियर तैनात करे जिससे उनको दूर से पहचाना जा सके। मोहर्रम कमेटी कद सदस्य रिफाकत अली , कय्यूम अली, आफताब हुसैन आदि लोगों ने कहा कि हम सभी मिलजुल कर पुलिस प्रशासन की मदद करेगें, साथ ही त्योहार को शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करवाना हम सभी का कर्त्तव्य है।इसके अलावा समिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर में जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने का भी प्रशासन से वादा किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तम मिश्र, अधिशासी अधिकारी अनुराग पांडेय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मो0 कययूम, उत्तम सोनी, दिनेश अग्रवाल, सभासद जोगेंद्र शाक्य,  शिशिर गुप्ता, खैरीगढ़ के पूर्व प्रधान शमसुल अंसारी,  हाफिज ज़ुबैर, फारूक सहित थाने का समस्त स्टॉप मौजूद रहा।

No comments