Click now

बिजुआ।।एक गांव ऐसा भी जहाँ के बच्चे शिक्षा को तरस रहे,नही है कोई विद्यालय

एक गांव ऐसा भी जहाँ के बच्चे शिक्षा को तरस रहे,नही है कोई विद्यालय

शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि की निष्क्रियता को भुगत रहा पूरा गांव

40 साल से वंचित है बच्चे एक विद्यालय से

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

बिजुआ

ग्राम रामपुर मजरा रामनगर कला पोस्ट बिजुआ जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम मे प्राथमिक विद्यालय नही है गांव की आबादी लगभग 500 है 85 परिवार निवास कर रहे है और लगभग  200 बच्चो का उज्ज्वल भविष्य विद्यालय न होने के कारण खराब हो रहा है और न ही कोई नजदीक विद्यालय है गांव से 6 किलोमीटर दूर विद्यालय है और वहा तक जाने के लिए कच्चा रास्ता है जंगल और नदी भी पङती है इन सभी कारणो से बच्चो को शिक्षा से वंचित रहना पङ रहा है कोई भी विभाग इस गांव की शिक्षा और विद्यालय के बारे मे नही सोचता है आज लगभलग40 साल हो गए है इस गांव को बसे हुए यहा पर शिक्षित लोग न मात्र के बराबर है इसलिए इस गांव की तरफ कोई ध्यान नही देता।

No comments