Click now

पलियाकलां।।नगर व्यापार मण्डल की बैठक में पालीथिन प्रतिबन्ध पर हुई चर्चा,नगर पालिका ईओ भी रहे मौजूद

नगर व्यापार  मण्डल की बैठक में पालीथिन प्रतिबन्ध पर हुई चर्चा,नगर पालिका ईओ भी रहे मौजूद

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियाकलां-खीरी

पलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा की अगुवाई में पॉलिथीन से संबंधित  एक बैठक का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला पलिया में किया गया जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज चौधरी उपस्थित रहे साथ में पलिया के बारदाना व्यवसाई मनीष अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल श्री मनीष चौधरी ने साधु राम महेश जैन आदि तमाम व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याओं को बताया जिस पर अधिशासी अधिकारी श्री मनोज चौधरी ने विस्तृत जानकारी दी इस दौरान पलिया व्यापार मंडल के महामंत्री चांद कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अग्निहोत्री, वरिष्ठ मंत्री अखिलेश जयसवाल, जिला मंत्री जफर अहमद टीटू तहसील अध्यक्ष बलराम गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप बंसल, महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष बीना गुप्ता, कोषाध्यक्ष ममता जयसवाल, अनिल मिश्रा, विशाल गुप्ता आदि नगर के तमामव्यापारी मौजूद रहे।
उधर एसडीएम पूजा यादवने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 31 अगस्त से पॉलिथीन व प्लास्टिक पर पूर्णता पाबंदी लगा दी गई है। शासन के निर्देशों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने व्यापारियों व अन्य विभागों के साथ बैठक कर पॉलिथीन की बिक्री पर रोक लगाने की अपील की। एसडीएम पूजा यादव व सीओ प्रदीप यादव ने व्यापारियों से अपील की है कि अब वह पॉलिथीन की बिक्री ना करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इसके बावजूद भी व्यापारियों द्वारा पॉलिथीन की बिक्री व उसका उपयोग किया गया तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

No comments