Click now

पलियाकलां।।एसडीएम ने कस्तूरबा स्कूल का निरीक्षण किया दिए निर्देश

एसडीएम  ने  कस्तूरबा स्कूल का निरीक्षण किया दिए निर्देश

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

पलियाकलां (खीरी)

उप जिला अधिकारी पलिया पूजा यादव ने आज पलिया तहसील के संपूर्णानगर रोड पर नौरंगपुर मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया । विद्यालय का स्टाफ व अधीक्षिका उपस्थित मिलीं । किचन, खाने की व्यवस्था की जांच की और हॉस्टल भी देखा साफ-सफाई भी ठीक मिली पर क्लास रूम साफ नहीं मिले। इसके लिए सफाई के निर्देश दिए तथा कुछ कबाड़ पड़ा था उसे भी हटाने के लिए कहा ।स्कूल के बाहर भी झाड़ झंखाड़ होने की कारण उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और बाहर भी साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।

No comments