मोहम्मदी।ऑपरेशन मुस्कान के तहत माता पिता से मिलाया
ऑपरेशन मुस्कान के तहत माता पिता से मिलाया
श्री न्यूज़ 24
रितेश शुक्ल
मोहम्मदी
मोहमदी कोतवाली के तहसील गेट के पास से एक बच्ची पारुल 5 वर्ष गुम हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई आपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाल संजय कुमार , कस्बा इंचार्ज कपेंद्र सिंह और आरक्षी जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोग बच्ची की तलाश में जुटे जिसको शाहजहांपुर रोड पर स्थित गांव धरमैया में बच्ची की लोकेशन मिली बच्ची को सकुशल बरामद किया तथा उनके परिजनों को सौपा, पुलिस के इस कार्य की सभी और प्रशंसा हो रही है, वही परिजनो ने पुलिस.की भूरि भूरि प्रशंसा की है।
श्री न्यूज़ 24
रितेश शुक्ल
मोहम्मदी
मोहमदी कोतवाली के तहसील गेट के पास से एक बच्ची पारुल 5 वर्ष गुम हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई आपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाल संजय कुमार , कस्बा इंचार्ज कपेंद्र सिंह और आरक्षी जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोग बच्ची की तलाश में जुटे जिसको शाहजहांपुर रोड पर स्थित गांव धरमैया में बच्ची की लोकेशन मिली बच्ची को सकुशल बरामद किया तथा उनके परिजनों को सौपा, पुलिस के इस कार्य की सभी और प्रशंसा हो रही है, वही परिजनो ने पुलिस.की भूरि भूरि प्रशंसा की है।
Post a Comment