गोलागोकरणनाथ।।बगैर लाइसेंस चल रही शराब भट्टियो पर हुई छापेमारी कार्यवाही से मचा हड़कंप
बगैर लाइसेंस चल रही शराब भट्टियो पर हुई छापेमारी कार्यवाही से मचा हड़कंप
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
गोलागोकरणनाथ
आपको बताते चलें खुटार रोड मित्रा हॉस्पिटल के पास स्थित देशी शराब भट्टी जो कि मथुरा नगर सोमवती के नाम से चल रही थी जब अधिकारियों ने शराब भट्टी विक्रेता से भट्टी का लाइसेंस मांगा तो भट्टी विक्रेता के पास उसका लाइसेंस दुकान पर नहीं पाया गया इसलिए अधिकारी व एक्साइड स्पेक्टर की टीम ने चल रही देशी शराब की दुकान में ताला मार कर चले आये तथा ऐसा ही मामला गन्ना चीनी मिल की गन्ना लाइन में देशी शराब की दुकान बगैर लाइसेंस के चलाते पाए गए उस पर भी अधिकारी व एक्साइड स्पेक्टर की टीम ने विधिक कार्यवाही की गोला गोकर्ण नाथ में शराब भट्टी मालिकों द्वारा जो सरकारी गोदामों से देशी शराब लायी जाती है उसे वह यहां पर पानी की मात्रा मिलाकर बेचने का कार्य करते हैं काफी समय पूर्व में पट्टी संचालकों की दुकानों में आला अधिकारियों ने छापा मारकर विधिक कार्यवाही की थी परंतु शराब में पानी मिलाने का काम कम नहीं हुआ।
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
गोलागोकरणनाथ
आपको बताते चलें खुटार रोड मित्रा हॉस्पिटल के पास स्थित देशी शराब भट्टी जो कि मथुरा नगर सोमवती के नाम से चल रही थी जब अधिकारियों ने शराब भट्टी विक्रेता से भट्टी का लाइसेंस मांगा तो भट्टी विक्रेता के पास उसका लाइसेंस दुकान पर नहीं पाया गया इसलिए अधिकारी व एक्साइड स्पेक्टर की टीम ने चल रही देशी शराब की दुकान में ताला मार कर चले आये तथा ऐसा ही मामला गन्ना चीनी मिल की गन्ना लाइन में देशी शराब की दुकान बगैर लाइसेंस के चलाते पाए गए उस पर भी अधिकारी व एक्साइड स्पेक्टर की टीम ने विधिक कार्यवाही की गोला गोकर्ण नाथ में शराब भट्टी मालिकों द्वारा जो सरकारी गोदामों से देशी शराब लायी जाती है उसे वह यहां पर पानी की मात्रा मिलाकर बेचने का कार्य करते हैं काफी समय पूर्व में पट्टी संचालकों की दुकानों में आला अधिकारियों ने छापा मारकर विधिक कार्यवाही की थी परंतु शराब में पानी मिलाने का काम कम नहीं हुआ।

Post a Comment