सीतापुर जल निगम निर्माण खंड के जूनियर इंजीनियर के द्वारा धोखाधड़ी कर हड़पी गई धनराशि
सीतापुर जल निगम निर्माण खंड के जूनियर इंजीनियर के द्वारा धोखाधड़ी कर हड़पी गई धनराशि
श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह
सीतापुर
सीतापुर जल निगम निर्माण खंड के जूनियर इंजीनियर के द्वारा धोखाधड़ी कर हड़पी गई धनराशि जनपद सीतापुर में जल निगम निर्माण खंड विभाग में करीब 12 वर्षों से एक ही जनपद में तैनात जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह व जूनियर इंजीनियर मोहम्मद अखलाक अंसारी जो सपा बसपा एजेंट के रूप में 10 वर्षों से काम करते चले आ रहे हैं पूरी तरह से विभाग को लूट रहे हैं और रिश्वत के बल पर सीतापुर जनपद में लगभग 10 या 12 वर्षों से तैनात हैं वर्ष 2015 16 में मैसर्स कुमार कंस्ट्रक्शंस ठेकेदार शैलेंद्र सिंह जो जल निगम के रजिस्टर्ड ठेकेदार थे पहली बार पहला काम टेंडर के माध्यम से विकासखंड परसेंडी विकासखंड लहरपुर का इंडिया मार्का हैंड पंप रिबोर कराने का कार्य मिला था टेंडर होने पर जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह व जूनियर इंजीनियर मोहम्मद अखलाक अंसारी ने ठेकेदार को धमकी दी कि यदि कार्य कर आओगे तो तुम्हारा भुगतान नहीं होने दूंगा यहां पर हम कई वर्षों से बराबर काम करते चले आ रहे हैं ठेकेदार ने जूनियर इंजीनियर की बात न मानकर स्वयं अपना कार्य कराया जूनियर इंजीनियर ने अपनी देखरेख व उपस्थिति में ठेकेदार के सारे कार्य कराएं भुगतान दिलाने के नाम पर जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह व जूनियर इंजीनियर मोहम्मद अंसारी ने 40% एडवांस कमीशन मांगा ठेकेदारने कमीशन देने से आनाकानी की क्योंकि ठेकेदार से दोनों जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह ने ₹90000 मोहम्मद अखलाक अंसारी ने ₹67000 उधारी के रूप में लिए थे जो वापस नहीं किएऔर पुनः 40% कमीशन मांगा न दे पाने पर नाराज जूनियर इंजीनियर ने ठेकेदार के सारे कार्यों कोअ पूर्ण बताकर सारा भुगतान रोक दिया ठेकेदार द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर को प्रत्यावेदन देकर अपने कराए गए सारे कार्य की जांच की मांग की जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ठेकेदार के कराए गए सारे कार्यों की जांच कराई जिसमें ठेकेदार के सारे कार्य सही पाए गए वह कार्य कराने की भी पुष्टि हुई ठेकेदार ने जिलाधिकारी की जांच आख्या को लेकर जब जल निगम निर्माण खंड के अधिकारियों से संपर्क किया तो नाराज जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह व मोहम्मद अखलाक अंसारी ने जिलाधिकारी की जांच आख्या को फाड़ कर फेंक दिया और ठेकेदार शैलेंद्र सिंहकुमार कंस्ट्रक्शंस को धक्के मार कर बाहर भगा दिया कि जाकर डीएम से भुगतान करा लो मैं डीएम की जांच नहीं मानता हूं जो चाहूंगा वोकरूंगा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा जिन जिन ग्राम पंचायतों में कार्य कराया गया था सूचना मांगी सूचना के अधिकार के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत अधिकारी ने सूचना उपलब्ध कराई की कार्य हुआ है और मै कुमार कंस्ट्रक्शन ठेकेदार शैलेंद्र सिंह द्वारा कराया गया है फिर भी जल निगम के अधिकारी जांच आख्या कोनमानते हैं ना तो आरटीआई के अंतर्गत सूचना कोमानते हैं ज्ञात हुआ है कि कुछ हैंडपंपों का भुगतान जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह ने दूसरे ठेकेदार के नाम फर्जी बिल बनाकर निकाल दिया है इसलिए अपने को फंस ता हुआ देखकर किसी भी अधिकारी की जांच को नहीं मान रहे हैं और कोई ना कोई बहाना व निराधार झूठा आरोप लगाकर ठेकेदार को परेशान कर रहे हैं इस प्रकार जल निगम निर्माण करने सीतापुर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है मुल्तान सिंह अपने नौकरी कार्यकाल में कितने वर्ष किस जनपद में रहे हैं इनका सीतापुर से ऐसा क्या लगावहै कि सीतापुर से ही रिटायरमेंट लेना चाहते हैं।
श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह
सीतापुर
सीतापुर जल निगम निर्माण खंड के जूनियर इंजीनियर के द्वारा धोखाधड़ी कर हड़पी गई धनराशि जनपद सीतापुर में जल निगम निर्माण खंड विभाग में करीब 12 वर्षों से एक ही जनपद में तैनात जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह व जूनियर इंजीनियर मोहम्मद अखलाक अंसारी जो सपा बसपा एजेंट के रूप में 10 वर्षों से काम करते चले आ रहे हैं पूरी तरह से विभाग को लूट रहे हैं और रिश्वत के बल पर सीतापुर जनपद में लगभग 10 या 12 वर्षों से तैनात हैं वर्ष 2015 16 में मैसर्स कुमार कंस्ट्रक्शंस ठेकेदार शैलेंद्र सिंह जो जल निगम के रजिस्टर्ड ठेकेदार थे पहली बार पहला काम टेंडर के माध्यम से विकासखंड परसेंडी विकासखंड लहरपुर का इंडिया मार्का हैंड पंप रिबोर कराने का कार्य मिला था टेंडर होने पर जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह व जूनियर इंजीनियर मोहम्मद अखलाक अंसारी ने ठेकेदार को धमकी दी कि यदि कार्य कर आओगे तो तुम्हारा भुगतान नहीं होने दूंगा यहां पर हम कई वर्षों से बराबर काम करते चले आ रहे हैं ठेकेदार ने जूनियर इंजीनियर की बात न मानकर स्वयं अपना कार्य कराया जूनियर इंजीनियर ने अपनी देखरेख व उपस्थिति में ठेकेदार के सारे कार्य कराएं भुगतान दिलाने के नाम पर जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह व जूनियर इंजीनियर मोहम्मद अंसारी ने 40% एडवांस कमीशन मांगा ठेकेदारने कमीशन देने से आनाकानी की क्योंकि ठेकेदार से दोनों जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह ने ₹90000 मोहम्मद अखलाक अंसारी ने ₹67000 उधारी के रूप में लिए थे जो वापस नहीं किएऔर पुनः 40% कमीशन मांगा न दे पाने पर नाराज जूनियर इंजीनियर ने ठेकेदार के सारे कार्यों कोअ पूर्ण बताकर सारा भुगतान रोक दिया ठेकेदार द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर को प्रत्यावेदन देकर अपने कराए गए सारे कार्य की जांच की मांग की जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ठेकेदार के कराए गए सारे कार्यों की जांच कराई जिसमें ठेकेदार के सारे कार्य सही पाए गए वह कार्य कराने की भी पुष्टि हुई ठेकेदार ने जिलाधिकारी की जांच आख्या को लेकर जब जल निगम निर्माण खंड के अधिकारियों से संपर्क किया तो नाराज जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह व मोहम्मद अखलाक अंसारी ने जिलाधिकारी की जांच आख्या को फाड़ कर फेंक दिया और ठेकेदार शैलेंद्र सिंहकुमार कंस्ट्रक्शंस को धक्के मार कर बाहर भगा दिया कि जाकर डीएम से भुगतान करा लो मैं डीएम की जांच नहीं मानता हूं जो चाहूंगा वोकरूंगा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा जिन जिन ग्राम पंचायतों में कार्य कराया गया था सूचना मांगी सूचना के अधिकार के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत अधिकारी ने सूचना उपलब्ध कराई की कार्य हुआ है और मै कुमार कंस्ट्रक्शन ठेकेदार शैलेंद्र सिंह द्वारा कराया गया है फिर भी जल निगम के अधिकारी जांच आख्या कोनमानते हैं ना तो आरटीआई के अंतर्गत सूचना कोमानते हैं ज्ञात हुआ है कि कुछ हैंडपंपों का भुगतान जूनियर इंजीनियर मुल्तान सिंह ने दूसरे ठेकेदार के नाम फर्जी बिल बनाकर निकाल दिया है इसलिए अपने को फंस ता हुआ देखकर किसी भी अधिकारी की जांच को नहीं मान रहे हैं और कोई ना कोई बहाना व निराधार झूठा आरोप लगाकर ठेकेदार को परेशान कर रहे हैं इस प्रकार जल निगम निर्माण करने सीतापुर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है मुल्तान सिंह अपने नौकरी कार्यकाल में कितने वर्ष किस जनपद में रहे हैं इनका सीतापुर से ऐसा क्या लगावहै कि सीतापुर से ही रिटायरमेंट लेना चाहते हैं।

Post a Comment