लखीमपुर।।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन खीरी प्रांगण में श्रीकृष्ण पूजन एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन खीरी प्रांगण में श्रीकृष्ण पूजन एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन खीरी प्रांगण में श्रीकृष्ण पूजन एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, श्रीमान जिला न्यायाधीश महोदय, माननीय विधायक सदर श्री योगेश वर्मा व माननीय विधायक गोला श्री अरविन्द गिरी के साथ-साथ सम्मानित पत्रकार बंधु व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पुलिस लाइन स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में बहुत ही सुन्दर व मनमोहक झांकी सजाई गई जिसके दर्शन व पूजन हेतु बड़ी संख्या में पुलिस भक्तगण उपस्थित हुए। भव्य सांस्कृतिक पांडाल में कार्यक्रम को देखने हेतु पुलिस परिवार के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनमानस एकत्रित हुए। जिनके द्वारा इस पावन अवसर का खूब आनंद उठाया गया। बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन व आरती गाकर श्रीकृष्ण की स्तूति की गई।

Post a Comment