Click now

नगर पंचायत खीरी टाउन स्वच्छ भारत मिशन को लगा रही पलीता

नगर पंचायत खीरी टाउन स्वच्छ भारत मिशन को लगा रही पलीता

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

खीरी टाउन

देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन  नगर पंचायत खीरी टाउन द्वारा सरकार के प्रयास को पलीता लगाया जा रहा है पूरा मामला मोहल्ला हनिया टोला वार्ड नंबर 3 का है जहां पर दीपक के मकान के पास एक पुराना देवी का मंदिर है दीपक के घर के पीछे दबंग चंद्र प्रकाश चौधरी उर्फ सरदार नाम के लोग रहते हैं जो कि अपने घर का गंदा पानी खुलेआम बहा रहे है जो देवी माता मंदिर के प्रांगड़ में इकट्ठा होता है जिससे उस जगह पर काफी गंदगी बनी रहती है पानी मंदिर के परिसर में लगभग 3 महीने से बह रहा है लेकिन कोई स्थायी समाधान नही हो पा रहा है यदि इस विषय पर कोई व्यक्ति कहने जाए तो लड़ाई झगड़ा करते हैं एक बार चेयरमैन के कहने पर कुछ सफाई कर्मी पानी बंद करने जरूर गए थे लेकिन वह लोग भी गाली खाकर वापस आने को मजबूर हो गए कई बार मौखिक  रूप से नगर पंचायत को अवगत कराया गया कहा परंतु कोई फायदा नहीं।काफी इंतजार के बाद ईओ खीरी को लिखित शिकायत 14/6/ 2019 को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी तक उस प्रार्थना पत्र पर कोई संज्ञान नही लिया गया है।अभी हाल ही में नए ईओ ने  चार्ज संभाला है 2 महीना होने को आए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करने की हिम्मत कर सके इससे वार्ड वासियों में रोष बढ़ रहा है मंदिर जैसे स्थान पर सफाई जल की व्यवस्था करना सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है लेकिन नगर पंचायत का रवैया देखकर लगता है की ईओ साहब भी कुछ ज्यादा ही मजबूर है या दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने से डर रहे।खैर मामला कुछ भी हो इस समस्या का निस्तारण कर स्वच्छ भारत मिशन को साकार किया जाना आवश्यक है।

No comments