झूलते तार दिखा रहा योगी सरकार को ठेंगा
झूलते तार दिखा रहा योगी सरकार को ठेंगा
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
गोला(खीरी)
भले ही तार की स्पार्किंग से बच्चे और बूढ़े जल जाए, भले ही तारों के जंजाल से आये दिन केबिल शॉर्ट हो जाये या भले ही किसी बच्चे के सिर में केबिल लग जाये और बच्चा घायल होकर हॉस्पिटल पहुँच जाए पर वार्ड नम्बर 5 मुन्नुगंज के वार्ड मेम्बर आनन्द सोनी की गाड़ी सही से निकलनी चाहिये जी हाँ सही सुना आपने ये वाक्या है गोला के मोहल्ला मुन्नुगंज के वार्ड नम्बर 5 का।
यहाँ पर सड़क पर जर्जर केबिलो का एक जाल बना हुआ है कवायत थी एक खम्भा लगवाने की जब मोहल्ले वासी वार्ड मेंबर आनन्द सोनी के पास पहुँचे तो वार्ड मेंम्बर का उत्तर भी बड़ा अजीबोगरीब था कहा कि *खम्भा लग जईहई काहे अती धरे हउ और अगर खम्भा लगि जइहई तौ हम गाड़ी कैसे मोड़ीब?
आपको बताते चले कि यहां पर खम्भा लगने के लिए मोहल्ले वासियों ने नगरपालिका और विद्युत विभाग के चक्कर भी लगाए पर सिर्फ लीपापोती और दिलासे के अलावा कुछ भी हासिल नही हुआ मोहल्ले निवासी ऐसी जर्जर हालत से बेहद परेसान हैं पर उनकी सुनने वाला कोई नही है । जर्जर और झूलते तारो की वजह से अक्सर बारिस में बच्चे और बूढ़े चपेट में आ जाते हैं जिससे उनको सिर्फ हॉस्पिटल की राह नजर आती है अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक एक लापरवाह सभासद के आगे विद्युत विभाग और नगरपालिका कब तक नतमस्तक रहेगा।
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
गोला(खीरी)
भले ही तार की स्पार्किंग से बच्चे और बूढ़े जल जाए, भले ही तारों के जंजाल से आये दिन केबिल शॉर्ट हो जाये या भले ही किसी बच्चे के सिर में केबिल लग जाये और बच्चा घायल होकर हॉस्पिटल पहुँच जाए पर वार्ड नम्बर 5 मुन्नुगंज के वार्ड मेम्बर आनन्द सोनी की गाड़ी सही से निकलनी चाहिये जी हाँ सही सुना आपने ये वाक्या है गोला के मोहल्ला मुन्नुगंज के वार्ड नम्बर 5 का।
यहाँ पर सड़क पर जर्जर केबिलो का एक जाल बना हुआ है कवायत थी एक खम्भा लगवाने की जब मोहल्ले वासी वार्ड मेंबर आनन्द सोनी के पास पहुँचे तो वार्ड मेंम्बर का उत्तर भी बड़ा अजीबोगरीब था कहा कि *खम्भा लग जईहई काहे अती धरे हउ और अगर खम्भा लगि जइहई तौ हम गाड़ी कैसे मोड़ीब?
आपको बताते चले कि यहां पर खम्भा लगने के लिए मोहल्ले वासियों ने नगरपालिका और विद्युत विभाग के चक्कर भी लगाए पर सिर्फ लीपापोती और दिलासे के अलावा कुछ भी हासिल नही हुआ मोहल्ले निवासी ऐसी जर्जर हालत से बेहद परेसान हैं पर उनकी सुनने वाला कोई नही है । जर्जर और झूलते तारो की वजह से अक्सर बारिस में बच्चे और बूढ़े चपेट में आ जाते हैं जिससे उनको सिर्फ हॉस्पिटल की राह नजर आती है अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक एक लापरवाह सभासद के आगे विद्युत विभाग और नगरपालिका कब तक नतमस्तक रहेगा।

Post a Comment