Click now

लंबे समय से चल रहे प्रेम प्रंसग का हुआ अंत प्रधान ने परिजनों की मौजूदगी मे राम मंदिर मे कराई शादी

लंबे समय से चल रहे प्रेम प्रंसग का हुआ अंत प्रधान ने परि
जनों की मौजूदगी मे राम मंदिर मे कराई शादी

श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा

अजान खीरी

जानकारी के अनुसार हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव किरतापुर निवासी दाताराम वर्मा की पुत्री का प्रेम प्रसंग मितौली थाना क्षेत्र के गांव खमरिया निवासी जसकरन लाल के पुत्र कपिल से चल रहा था बीती रात प्रेमिका ने अपने प्रेमी कपिल को गांव बुलाया तकरीबन रात आठ बजे चोरी से अपने घर मे बुलाकर एक कमरे मे बंद कर दिया प्रेमीका की मां को शक होने पर उसने शोर मचाया तो प्रधान सहित गांव के तमाम लोग इक्कठा हो गये प्रधान द्वारा प्रेमी के परिजनों को सूचना की गयी रात मे ही परिजन किरतापुर पहुंच गये रात भर चली पंचायत के बाद सुबह अजान के राम मंदिर मे प्रेमी यूगल की शादी करा दी गयी इस मौके पर प्रधान अशोक वर्मा पंकज वर्मा शर्वैश वर्मा सहीत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments