Click now

एन सी सी कैडेट्स ने करगिल विजय दिवस मनाय

एन सी सी कैडेट्स ने  करगिल विजय दिवस मनाय

श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल 

कमलापुर

कस्बे  के राजा कालेज की  22 बटालियन एन सी कोर ने कारगिल युद्द के नायक शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की जन्म स्थलिय रूठा मे   करगिल विजय दिवस मनाया । इस अवसर पर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये उनके परिजनो को सम्मानित किया गया  । इस अवसर पर  बटालियन एनसीसी के कैडेट्स को संबोधित करते एनसीसी ऑफिसर डाँ आशुतोष मिश्रा  ने बताया कि 26 जुलाई को हमारा करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 1999 में भारतीय सेना के जवानों ने अपने अदम्य साहस और वीरता से करगिल और उसके आसपास की दूसरी चोटियों पर कब्जा जमा पाकिस्तानी सेना को खदेड़ बाहर किया और इन चोटियों पर फिर से विजय हासिल की थी। इस मुहिम में भारतीय सेना के तकरीबन 500 वीर सपूत शहीद हुए थे। 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने करगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर अपनी मातृभूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। इसी की याद में 26 जुलाई अब हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर एनसीसी हवलदार रविंद्र  कालेज के शिक्षक अनुप सिंह ज्योती सिंह ने भी विजय दिवस पर विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कमलेन्द्र सिंह मोनू मिश्रा सहित गाँव के लोग उपस्थिति थे  । कार्यक्रम के बाद एन सी सी के कैडडो ने ओजस्वी नारो तथा देश गीत गाकर  गाँव  मे परेड निकाली।

No comments