Click now

जिपं इंटर कालेज में बालिका सुरक्षा माह के तहत हुई गोष्ठी,छात्राओं को जागरूक किया गया

जिपं इंटर कालेज में बालिका सुरक्षा माह के  तहत हुई गोष्ठी,छात्राओं को जागरूक किया गया

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियकलां-खीरी

नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज पलियाकलां में बालिका सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें बलिकाओंको उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया
गोष्ठी मेंपलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डी के सिंह ने कहा कि जागरूकता ही बचाव का सबसे अच्छा उपाय है, सशक्त व शिक्षित बालिकाएं ही सक्षम व सम्रद्ध भारत का निर्माण कर सकती हैं। उन्होंने 1090 व डायल 100  नम्बर के  समवंधमें विस्तार बताकर उसपरप्रकाश डाला।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि इस तरह जागरण व जागरूकता कार्यक्रमों से बालिकाओं को अपने अधिकारों व कर्तव्यों का बोध होता है। जिससे एक शिक्षित व शक्तिशाली समाज खड़ा होता है, ऐसे कार्यक्रमों से उत्तम भविष्य की कल्पना साकार हो सकती है, इस दौरान महिला कल्याण विभाग की काउंसलर ने भी छात्रओं को उपयोगी जानकारी दी साढ़ हीचाइल्ड हेल्प लाइन के काउंसलर ने भी बच्चों के साथ घट रहे तमाम अपराधों पर गहरी चिंता व्यक्त की, तथा छात्राओं को जागरूक भी किया।उक्त अवसर पर मधु पांडेय, आकृति गुप्ता, अशोक वाजपई, अखिलेश वर्मा,लक्ष्मी जायसवाल,हिना बेगम व प्रशांत चौहान व विद्यालय की तमाम छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य  कृष्ण अवतार सिंह भाटीने सभी अतिथियों  के प्रतिआभार व्यक्त किया।

No comments