Click now

तहसील निघासन के ब्लॉक में भाजपा के वरिष्ठ की हुई सभा

तहसील निघासन के ब्लॉक में भाजपा के वरिष्ठ की हुई सभा

श्री न्यूज़ 24
हरि शंकर पाठक

निघासन

27 जुलाई तहसील निघासन के ब्लॉक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पद अधिकारी मौजूद रहे और भाजपा की नीतियां बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री मोहित त्रिवेदी और अनुज वर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी और विपिन मौर्य नरेंद्र सिंह सेंगर कनक पाल सिंह राणा दयाशंकर मोर मौजूद रहे आशीष वर्मा कन्हैया लाल वर्मा नागेश पाठक भाजपा की अध्यक्षता लेने और बहुत सारी जानकारी दी गई ।

No comments