जिले में है एक ऐसा कोतवाल जिनके तबादले से मायूस होती है छेत्र की जनता
जिले में है एक ऐसा कोतवाल जिनके तबादले से मायूस होती है छेत्र की जनता
श्री न्यूज़ 24
आलोक
लखीमपुर खीरी
जिंदगी जीने के कई तरीके होते है और हर इंसान अपने तरीके से अपनी ज़िंदगी को जीता है।कुछ इंसान अपने नाम से जाने जाते है और कुछ अपने कार्यों की वजह से अपना नाम इस तरह से पैदा कर लेते है कि वो अपने नाम से नहीं अपने काम से पहचाने जाने लगते है।उन्ही इंसानों में एक नाम आता है संजय त्यागी। संजय त्यागी उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कर्तव्य निष्ठ ईमानदार सिपाही है । जो जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली मोहम्मदी में तैनात है। इंस्पेक्टर संजय कुमार त्यागी जो अपने नेक कार्यों की वजह से आये दिन शोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया पर छाए रहते है।संजय कुमार त्यागी एक ऐसा नाम है जो सबसे पहले जनपद के थाना मैलानी उसके बाद थाना गोला गोकर्णनाथ, थाना निघासन, थाना पलिया और अब थाना मोहम्मदी में प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात है ये जहाँ भी रहे वहां अपराध को जड़ से खत्म कर दिया, इनका कहना था कि अपराधियों सुधर जाओ त्यागी आ गया है भलाई इसी में है कि अपने कुकर्मों को त्याग दो।कोतवाली निघासन में रहते हुए इन्होंने कई अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा।
एक समय ऐसा आ गया था मानों गोला,निघासन,पलिया क्षेत्र अपराध मुक्त हो गया हो मगर संजय कुमार त्यागी के ट्रांसफर ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया फिर भी त्यागी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि तबादला नौकरी का एक रूप है। आज यहाँ तो कल वहाँ, जाना तो एक दिन है ही मगर जो प्यार और स्नेह आप लोगों ने मुझे दिया उसे में आजीवन कभी नही भूला पाऊंगा।
गोला,निघासन,पलिया क्षेत्र के लोग आज भी अपने कोतवाल संजय कुमार त्यागी को याद कर यही कहते है कि कोतवाल तो बहुत देखे लेकिन ऐसा कोतवाल और कहाँ?
श्री न्यूज़ 24
आलोक
लखीमपुर खीरी
जिंदगी जीने के कई तरीके होते है और हर इंसान अपने तरीके से अपनी ज़िंदगी को जीता है।कुछ इंसान अपने नाम से जाने जाते है और कुछ अपने कार्यों की वजह से अपना नाम इस तरह से पैदा कर लेते है कि वो अपने नाम से नहीं अपने काम से पहचाने जाने लगते है।उन्ही इंसानों में एक नाम आता है संजय त्यागी। संजय त्यागी उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कर्तव्य निष्ठ ईमानदार सिपाही है । जो जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली मोहम्मदी में तैनात है। इंस्पेक्टर संजय कुमार त्यागी जो अपने नेक कार्यों की वजह से आये दिन शोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया पर छाए रहते है।संजय कुमार त्यागी एक ऐसा नाम है जो सबसे पहले जनपद के थाना मैलानी उसके बाद थाना गोला गोकर्णनाथ, थाना निघासन, थाना पलिया और अब थाना मोहम्मदी में प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात है ये जहाँ भी रहे वहां अपराध को जड़ से खत्म कर दिया, इनका कहना था कि अपराधियों सुधर जाओ त्यागी आ गया है भलाई इसी में है कि अपने कुकर्मों को त्याग दो।कोतवाली निघासन में रहते हुए इन्होंने कई अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा।
एक समय ऐसा आ गया था मानों गोला,निघासन,पलिया क्षेत्र अपराध मुक्त हो गया हो मगर संजय कुमार त्यागी के ट्रांसफर ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया फिर भी त्यागी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि तबादला नौकरी का एक रूप है। आज यहाँ तो कल वहाँ, जाना तो एक दिन है ही मगर जो प्यार और स्नेह आप लोगों ने मुझे दिया उसे में आजीवन कभी नही भूला पाऊंगा।
गोला,निघासन,पलिया क्षेत्र के लोग आज भी अपने कोतवाल संजय कुमार त्यागी को याद कर यही कहते है कि कोतवाल तो बहुत देखे लेकिन ऐसा कोतवाल और कहाँ?
Post a Comment