Click now

दुधवा एफडी व डीडी को दी गई विदाई, नवागत का स्वागत किया गया

दुधवा एफडी व डीडी को दी गई विदाई, नवागत का स्वागत किया गया

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलिया कलां ( खीरी)

दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एवं डिप्टी डायरेक्टर को दुधवा नेशनल पार्क पर्यटन परिसरके हाल में भावभीनी विदाई दी गयी। साथ में सबसे मुख्य बात यह रही कि नवागत एफडी (संजय पाठक ) व नवागत डीडी ( मनोज सोनकर) भी समारोह में मौजूद रहे।  इस समारोह में यहां से जाने वालों को भावभीनी विदाई दी गई। उन्होंने दुधवा के संस्मरण सुनाए और स्टाफ द्वारा दिये गए सहयोगक प्रति आभार जताया।   स्टाफ ने दोनों अधिकारियों को फूलमालाओं से लाद दिया, साथ ही टाइगर, सारस और हिरन के मोमेंटो भेंट किए गए । सभी ने उनके कार्यों की प्रशंसा की उनका कार्य इतना महान था कि वह हमेशा दुधवा टाइगर रिजर्व के कर्मचारी अधिकारी और उससे संबंधित लोग याद करते रहेंगे।

No comments