Click now

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभांरभ

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभांरभ

श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा

गाज़ियाबाद

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभांरभ, लोनी विधायक ने कहा प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थर, 15672 लाभार्थियों को बांटे गए पत्र
शनिवार को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, मोदीनगर विधायक मंजू शिवाज सहित जनपद के स्वास्थय विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें। मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत गाजियाबाद से चिन्हित 15672 पात्र लाभार्थियों को सभी जनप्रतिनिधियों ने पांच लाख रूपये तक के निशुल्क ईलाज का पत्र प्रदान किया।
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने योजना के लाभार्थियों को पत्र वितरित करने के बाद कहा कि जो लोग माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के लाभार्थियों में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे माननीय मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले सकते हैं। अब इलाज के लिये गरीब को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, आप सब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अपने परिवार को पंजीकृत करे और जो शेष बच जाते वह लोग मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अपने परिवार को पंजीकृत करे, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में होने वाले खर्च को राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा मुख्यमंत्री जी की योजना में भी वही सहूलियतें मिलेंगी जो आयुष्मान के लाभार्थियों को मिलती हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के योजना में भी आयुष्मान के पैनल के सभी अस्पतालों में ही इलाज होगा। इस योजना में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को पांच लाख रुपये तक का ईलाज की सुविधा दी जाएगी। आने वाले समय में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के लिए मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यह पहली सरकार है जिसने सभी वर्गो को स्वस्थ्य रखने की और उन्हें पांच लाख तक का निशुल्क उपचार पहुंचाने की गारंटी ली है। सही मायने में देखा जाए तो प्रदेश सरकार ने "अंत्योदय से भारत उदय" के मूल मंत्र को चरितार्थ किया है।  वहीं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी राज्य सरकार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की योजना से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी और एक नए भारत का निर्माण होगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के पहले चरण में उन लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने ईलाज के लिए सांसद, विधायक, सीएमओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर मदद मांगी थी। वहीं इस योजना के तहत प्रदेशभर में योजना के द्वारा 5 लाख रुपये तक का उपचार प्रदान किया जायेगा, इससे 1.18 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ प्राप्त होगा ऐसे 60 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है। इस योजना में वह सभी नियम लागू रहेंगे जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में थे परन्तु ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ में भुगतान राशि प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा ।

No comments