Click now

जाम की समस्या,एम्बुलेंस काे इमरजेंसी मे तत्काल मरीज काे ले जाने के लिए हूटर बजाने पर भी निकलने के लिए नही मिलती जगह

जाम की समस्या,एम्बुलेंस काे इमरजेंसी मे तत्काल मरीज काे ले जाने के लिए हूटर बजाने पर भी निकलने के लिए नही मिलती जगह


कुछ महिनाें पहले प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाआे अभियान में भी केवल रश्म अदायगी

सी एच सी जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम हाेने से घट सकती है बड़ी घटना

जाम से छुटकरा पाने के लिए धन्टाे वाहने की लाइन मे एम्बुलेंस काे खडी कर करना पड़ता है इन्तजार

कस्बे के मुख्य चाैराहे से सी एच सी जाने वाला मार्ग के किनारे सब्जियों की लगी दुकानाे के कारण जाम की समस्या

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी

बॉकेगंज(खीरी)

कस्बे में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर प्रशासन ने तमाम प्रयास किए, लेकिन प्रशासन अतिक्रमण हटाने में विफल साबित रहा है। जिससे अतिक्रमण के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थिति कस्बे में फैला अतिक्रमण प्रशासन के लिए अब किसी चुनौती से कम नहीं है। साथ ही देखा जाये तो गाेला कुकरा मुख्य मार्ग कस्बा स्थिति चाैराहे पर सडक के किनारे टेम्पो खडे हाेने व कस्बा चाैराहे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बॉकेगंज काे जाने वाले मार्ग पर इतना जाम लग जाता है कारण यह है कि सडक किनारे लगी सब्जी व फलाे की दुकाने हाेने की वजह तथा दुकानाे पर खडे हाेने वाले ग्राहकों की खडी सडक के दाेनाे तरफ माेटर बाइक के साथ साथ चार पहिया वाहन लेकर भी खड़े हों जाते, जिससे आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है इन सब समस्याओं के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काे बीमार लाेगाे काे ले जानी वाली एम्बुलेंस काे निकलना दूभर हाे जाता है वही इलाज करने वाले अपने निजी वाहन से हाेकर गुजरने वाले लाेगाे काे काफी समय का इन्तजार करना पडता है जिससे आये दिन लोगों काे लगे भीषण जाम मे जूझना पड़ रहा है लेकिन काेई भी जिम्मेदार अधिकारी इन समस्याओं मे काेई रूची नही ले रहा जिससे आने जाने वाले मरीजाे की जान जोखिम मे पडी रहती है, कस्बे मे लोगों को अतिक्रमण के जाल से मुक्ति दिलाए जाने के लिए कुछ महीनों पूर्व तत्कालीन प्रशासन के द्वारा भले ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और कस्बे के चाैराहे व अलग -अलग जगहाे से अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन जैसे ही अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद किया गया। वैसे ही मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमण दोबारा कर लिया गया। प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान में भी केवल रश्म अदायगी की गई। सबसे खास बात तो यह है कि कस्बे के मुख्य चाैराहे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बॉकेगंज को जाने वाले मार्ग पर सब्जी दुकानदार व गर्मी के समय आम बेचने वाले प्रशासन के लिए अब चुनौती बने हुए हैं। सब्जी व सडक किनारे बने नाले के ऊपर लाेगाे ने खाेखे सहित व दुकाने के आगे टीन सेट डालने पर सडक पर लगता भीषण जाम ,वही अब दुकानदारों ने दोबारा अतिक्रमण कर लिया है। प्रशासन के अथक प्रयास के बाद भी अतिक्रमण नहीं हट सका। जिससे अब लोगों में प्रशासन की कार्रवाई से विश्वास हटता जा रहा है। तत्कालीन कुछ महिनाे पहले पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को भी खदेड़ा था, लेकिन उनके स्थानांतरण होने के बाद फिर से सब्जी दुकानदारों ने रोड पर दोबारा कब्जा जमा लिया है। साथ ही जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।


No comments