चोरी की बाइक और तमंचे के साथ 3 गिरफ्तार
चोरी की बाइक और तमंचे के साथ 3 गिरफ्तार
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दैरान तीन शातिर बदमाशों को तीन तमंचे और बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक शंखधर भट्ट,उपनिरीक्षक सोबरन सिंह कास्टेबल गोविंद सिंह व परमेश सिंह आदि के द्वारा 3 नफ़र अभियुक्त मय 3 अदद तमंचा 3 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 4 अदद कारतूस 12 बोर 1 खोखा कारतूस 12 बोर ब एक पेचकस, टॉर्च व एक अदद हीरो एच् फ डिलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद कर अभियुक्तगण सहबाल पुत्र कल्लू निवासी चन्दईयापुर थाना निघासन,अमन उर्फ मंगू पुत्र डल्ला यादव निवासी कंडुवा थाना निघासन,फारूक पुत्र इसरार निवासी चन्दईयापुर थाना निघासन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दैरान तीन शातिर बदमाशों को तीन तमंचे और बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक शंखधर भट्ट,उपनिरीक्षक सोबरन सिंह कास्टेबल गोविंद सिंह व परमेश सिंह आदि के द्वारा 3 नफ़र अभियुक्त मय 3 अदद तमंचा 3 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 4 अदद कारतूस 12 बोर 1 खोखा कारतूस 12 बोर ब एक पेचकस, टॉर्च व एक अदद हीरो एच् फ डिलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद कर अभियुक्तगण सहबाल पुत्र कल्लू निवासी चन्दईयापुर थाना निघासन,अमन उर्फ मंगू पुत्र डल्ला यादव निवासी कंडुवा थाना निघासन,फारूक पुत्र इसरार निवासी चन्दईयापुर थाना निघासन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post a Comment