जुआरी व चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम है फरधान पुलिस,ताबड़तोड़ वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल
जुआरी व चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम है फरधान पुलिस,ताबड़तोड़ वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
लखीमपुर
जनपद लखीमपुर खीरी के फरधान क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा। शुक्रवार की रात मनवापुर के बाद शनिवार की रात चोरों ने कस्बे के एक मकान में विंडो की ग्रिल काटकर, तो एक गांव में नकब लगाकर नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए। पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। थाना से चंद दूरी पर किसान इंटर कालेज के पास हाईवे के किनारे सेवानिवृत्त शिक्षक नत्थूलाल अवस्थी का मकान है। पीड़ित ने बताया शनिवार की रात वह परिवार समेत छत पर सो रहे थे।रात को किसी समय चोर मकान के पिछली दीवार में रखे विंडो की ग्रिल काटकर घर में घुसे। अंदर एक कमरे में रखी सेफ का लॉकर तोड़कर बड़ी बेटी के आपरेशन के लिए रखे 80 हजार रुपये, सोने की चैन, दो जोड़ी टप्स, एक जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल, 5 चांदी के सिक्के सहित करीब दो लाख का माल पार कर ले गए।
दूसरी चोरी ऐटा गांव में हुई। यहां बेवा अनीता देवी के घर नकब लगाकर चोरों ने नकदी समेत जेवरात पार कर दिए। पीड़िता अनीता की पुत्री की एक माह पहले शादी हुई थी, शनिवार को उसकी विदाई हुई थी। रात में चोरी हो गई। चोरों ने यहां से 11 हजार रुपये नकद, दो सोने के झाला, पायल, दो बक्से और कपड़े पार कर दिए। रविवार की सुबह खाली बक्से और कपड़े गन्ने के एक खेत से बरामद हुए। सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना किया है। लेकिन मजे की बात यह है। हल्का दरोगा पुष्पेंद्र त्रिपाठी का कहना है पुलिस किसी के घरों में गस्त नहीं कर पाएगी मकान मालिक अपने आप अपने मकानों की सुरक्षा करें पुलिस के पास और भी बहुत काम है पुलिस किसी का घर नहीं रखा सकती है।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार से बात करने पर बताया गया तहरीर मिलते ही मुकदमा लिखा जाएगा चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
लखीमपुर
जनपद लखीमपुर खीरी के फरधान क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा। शुक्रवार की रात मनवापुर के बाद शनिवार की रात चोरों ने कस्बे के एक मकान में विंडो की ग्रिल काटकर, तो एक गांव में नकब लगाकर नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए। पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। थाना से चंद दूरी पर किसान इंटर कालेज के पास हाईवे के किनारे सेवानिवृत्त शिक्षक नत्थूलाल अवस्थी का मकान है। पीड़ित ने बताया शनिवार की रात वह परिवार समेत छत पर सो रहे थे।रात को किसी समय चोर मकान के पिछली दीवार में रखे विंडो की ग्रिल काटकर घर में घुसे। अंदर एक कमरे में रखी सेफ का लॉकर तोड़कर बड़ी बेटी के आपरेशन के लिए रखे 80 हजार रुपये, सोने की चैन, दो जोड़ी टप्स, एक जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल, 5 चांदी के सिक्के सहित करीब दो लाख का माल पार कर ले गए।
दूसरी चोरी ऐटा गांव में हुई। यहां बेवा अनीता देवी के घर नकब लगाकर चोरों ने नकदी समेत जेवरात पार कर दिए। पीड़िता अनीता की पुत्री की एक माह पहले शादी हुई थी, शनिवार को उसकी विदाई हुई थी। रात में चोरी हो गई। चोरों ने यहां से 11 हजार रुपये नकद, दो सोने के झाला, पायल, दो बक्से और कपड़े पार कर दिए। रविवार की सुबह खाली बक्से और कपड़े गन्ने के एक खेत से बरामद हुए। सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना किया है। लेकिन मजे की बात यह है। हल्का दरोगा पुष्पेंद्र त्रिपाठी का कहना है पुलिस किसी के घरों में गस्त नहीं कर पाएगी मकान मालिक अपने आप अपने मकानों की सुरक्षा करें पुलिस के पास और भी बहुत काम है पुलिस किसी का घर नहीं रखा सकती है।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार से बात करने पर बताया गया तहरीर मिलते ही मुकदमा लिखा जाएगा चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment