Click now

ढ़ोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ पौधों की निकली बारात

ढ़ोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ पौधों की निकली बारात

श्री न्यूज़ 24
आर पी गौतम

बॉकेगंज(खीरी)

लखीमपुर खीरी जिले की सदर तहसील  गाेला गाेकरननाथ के ब्लाक बॉकेगंज स्थिति ब्लाक मे दैनिक जागरण परिवार के बैनर तले ढ़ोल नगाड़े गाजे बाजे व उत्साह के साथ पौधों की बारात निकली,बारात मैन बाजार व बॉकेगंज कुकरा मार्ग सहित कस्बा स्थिति चाैराहे से हाेते परिक्रमा करते हुये, ब्लाक बॉकेगंज मुख्यालय के सामने से होते हुए, राजकीय कृषि बीज भण्डार मे बारात का समापन किया गया, समापन के उपरांन्त जमकर पौधा रोपण किया गया , बारात व पौधा रोपण मे जागरण परिवार कुकरा बांकेगंज के अलावा स्थानीय ग्रन्ट नम्बर 10 के ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार भार्गव व श्याम सिंह यादव ,बॉकेगंज पुलिस चौकी स्टाफ, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी अनिल कुमार, व क्षेत्र के अन्य लोगो के अलावा नौजवानों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

No comments