Click now

चोरो ने घर मे घुस कर लाखो रूपय का माल किया पार

चोरो ने घर मे घुस कर लाखो रूपय का माल किया पार 

श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल

कमलापुर

थाना क्षेत्र के गाँव बसावनपुर मे बीती रात चोरो ने एक घर मे घुस कर अस्सी हजार की  नगदी सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया । बताते है कि शनिवार की रात करीब दो बजे बसावनपुरवा मजरा बम्भौरा निवासी सुखेन्द्र  पुत्र महिपाल सिंह  के यहा अज्ञात चोर  घर  मे पीछे की दीवार के सहारे घुसकर नगदी समेत लाखो का माल लेकर फरार हो गये । ग्रहस्वामी सुखेन्द्घर सिंह  के अनुसार  सभी सदस्य घर के दरवाजे के सामने सोये हुए थे । चोर छत के रास्ते से मकान के अन्दर घर मे घुसकर  अस्सी हजार रूपय की नगदी समेत  लाखो रूपये के आभूषण  लेकर फरार हो गये । रविवार को सुबह जब लोगो ने घर के अन्दर बिखरा सामान देखा तो उनके होश उड़ गये। परिजनों ने चोरी की घटना की सूचना थाने पर दिया ।  सुचना पर पहुची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

No comments