जिन्होंने नहीं लड़वाया चुनाव वो उठा रहे हैं सिर पर आसमान
जिन्होंने नहीं लड़वाया चुनाव वो उठा रहे हैं सिर पर आसमान
श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा
गाज़ियाबाद
गाजियाबाद कांग्रेश मे इन दिनों चुनाव के बाद कांग्रेस का हाथ दो खेमे मे बटा दिख रहा है एक खेमा वह है जो चुनाव में पूरी तरह सक्रिय रहा और एक खेमा वह है जो चुनाव मे गाजियाबाद के छोड़कर चले गए था घमासान की ख़बरें दिल्ली से लेकर गाजियाबाद तक से है इस घमासान को लेकर जब कांग्रेस नेता मुजीब खान से बात चीत की तो उन्होंने कहा कि यह घमासान नहीं है बल्कि कांग्रेस का लोकतंत्र कल्चर है हमारी पार्टी मे सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है कांग्रेस उम्मीदवार की हार लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा की डोली शर्मा ने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा है कि डोली शर्मा को टिकट कांग्रेस हाई कमान ने दिया है डोली शर्मा ने मेयर चुनाव के बाद से लोकसभा चुनाव तक पांच सौ की है हमारे पास 500 मीटिंग के रिकॉर्ड है हमने हाईकमान को हर मीटिंग से अपडेट कराई है डोली शर्मा कांग्रेस उम्मीदवारों मे। वेस्ट यूपी में वोटों के मामले मे दूसरे नम्बर पर आई है और पूरे उत्तर प्रदेश मे वह 11 वे नम्बर पर हैं डोली शर्मा और महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज जी।के अलावा बाकी कांग्रेस कहां थी के सवाल पर मुजीब खान ने कहा कि हमने तो दिल्ली की बैठक मेभी वेस्ट यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने यह सच रखा था की हमार उम्मीदवार मजबूती से लड़ा मेहनत की महानगर अध्यक्ष जी ने भी मेहनत और कहीं कहीं तो जिलाध्यक्ष का काम भी महानगर अध्यक्ष जी को करना पड़ा लोनी मुरादनगर धौलाना मे महानगर अध्यक्ष जी को मेहनत करनी पड़ी जब ने मुजीब खान से पूछा कि आखिर कांग्रेस उम्मीदवार की हार को लेकर कांग्रेस के नेताओं मे ही तकरार क्यों है तो इस सवाल पर मुजीब खान ने कहा कि वो लोक शिकायत कर रहे हैं जो चुनाव में ही नहीं लड़वा रहे थे पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो से गायब रहे नेता आज उंगली उठा रही हैं जिन्होंने चुनाव की नहीं लगवाया वो किसी की बात शिकायत कर रहे हैं. गुलाम नबी आजाद साहब को लेकर कांग्रेस मे दिल्ली शब्दवार पर मुजीब खान ने नाम लेते हुए कहा केके शर्मा जी सुरेंद्र प्रकाश गोयल जी गुलाम नबी आजाद साहब ने वर्ष 2017 उन्होंने विधानसभा का टिकट दे दिया तो वो अच्छे थे और आज बुरे हो गये उन्होंने कहा की सुरेंद्र प्रकाश गोयल को इसीलिए टिकट नहीं मिला क्योंकि वह तीन चुनाव लगातार हार गये और दो बार उनकी जमानत जब्त हो गयी टिकट को लेकर मुजीब खान ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस आला कमान की बैठक मे वेस्ट यूपी प्रभारी ने सभी से राय मांगी थी टाइम नहीं दिया था बल्कि सीधे सब की राय ली थी जो आज बुराई कर रहे हैं वो बताये की चुनाव मे वो लोगों न वेस्ट यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मीटिंग मे आये और न ही चुनाव लडवाया आरोप लगाने वाले पहले खुद अ आत्म चिंता करें।
श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा
गाज़ियाबाद
गाजियाबाद कांग्रेश मे इन दिनों चुनाव के बाद कांग्रेस का हाथ दो खेमे मे बटा दिख रहा है एक खेमा वह है जो चुनाव में पूरी तरह सक्रिय रहा और एक खेमा वह है जो चुनाव मे गाजियाबाद के छोड़कर चले गए था घमासान की ख़बरें दिल्ली से लेकर गाजियाबाद तक से है इस घमासान को लेकर जब कांग्रेस नेता मुजीब खान से बात चीत की तो उन्होंने कहा कि यह घमासान नहीं है बल्कि कांग्रेस का लोकतंत्र कल्चर है हमारी पार्टी मे सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है कांग्रेस उम्मीदवार की हार लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा की डोली शर्मा ने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा है कि डोली शर्मा को टिकट कांग्रेस हाई कमान ने दिया है डोली शर्मा ने मेयर चुनाव के बाद से लोकसभा चुनाव तक पांच सौ की है हमारे पास 500 मीटिंग के रिकॉर्ड है हमने हाईकमान को हर मीटिंग से अपडेट कराई है डोली शर्मा कांग्रेस उम्मीदवारों मे। वेस्ट यूपी में वोटों के मामले मे दूसरे नम्बर पर आई है और पूरे उत्तर प्रदेश मे वह 11 वे नम्बर पर हैं डोली शर्मा और महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज जी।के अलावा बाकी कांग्रेस कहां थी के सवाल पर मुजीब खान ने कहा कि हमने तो दिल्ली की बैठक मेभी वेस्ट यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने यह सच रखा था की हमार उम्मीदवार मजबूती से लड़ा मेहनत की महानगर अध्यक्ष जी ने भी मेहनत और कहीं कहीं तो जिलाध्यक्ष का काम भी महानगर अध्यक्ष जी को करना पड़ा लोनी मुरादनगर धौलाना मे महानगर अध्यक्ष जी को मेहनत करनी पड़ी जब ने मुजीब खान से पूछा कि आखिर कांग्रेस उम्मीदवार की हार को लेकर कांग्रेस के नेताओं मे ही तकरार क्यों है तो इस सवाल पर मुजीब खान ने कहा कि वो लोक शिकायत कर रहे हैं जो चुनाव में ही नहीं लड़वा रहे थे पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो से गायब रहे नेता आज उंगली उठा रही हैं जिन्होंने चुनाव की नहीं लगवाया वो किसी की बात शिकायत कर रहे हैं. गुलाम नबी आजाद साहब को लेकर कांग्रेस मे दिल्ली शब्दवार पर मुजीब खान ने नाम लेते हुए कहा केके शर्मा जी सुरेंद्र प्रकाश गोयल जी गुलाम नबी आजाद साहब ने वर्ष 2017 उन्होंने विधानसभा का टिकट दे दिया तो वो अच्छे थे और आज बुरे हो गये उन्होंने कहा की सुरेंद्र प्रकाश गोयल को इसीलिए टिकट नहीं मिला क्योंकि वह तीन चुनाव लगातार हार गये और दो बार उनकी जमानत जब्त हो गयी टिकट को लेकर मुजीब खान ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस आला कमान की बैठक मे वेस्ट यूपी प्रभारी ने सभी से राय मांगी थी टाइम नहीं दिया था बल्कि सीधे सब की राय ली थी जो आज बुराई कर रहे हैं वो बताये की चुनाव मे वो लोगों न वेस्ट यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मीटिंग मे आये और न ही चुनाव लडवाया आरोप लगाने वाले पहले खुद अ आत्म चिंता करें।

Post a Comment