Click now

सीतापुर जिला अस्पताल के पास नैमिष हॉस्पिटल .मिलती है दवा और दारू एक साथ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आबकारी अधिकारी खामोश

सीतापुर जिला अस्पताल के पास नैमिष हॉस्पिटल .मिलती है दवा और दारू एक साथ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आबकारी अधिकारी खामोश

श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह

सीतापुर

सीतापुर वाह शहर है जहां पर अजीबोगरीब कारनामे देखने को मिलते रहते हैं योगी सरकार चाहे जितनी ही क्यों न सकते हो किंतु असलियत को छुपाया नहीं जा सकता है इसी प्रकार से कुछ उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में हो रहा है जहां पर आबकारी अपने नियमों का बखान करता घूम रहा है वहीं स्वास्थ्य महकमा अपना रुतबा जमा रहा है किंतु जनपद सीतापुर के डिस्टिक हॉस्पिटल के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल जिस को कहा जाता है नेम इज अस्पताल अस्पताल की खासियत यह है कि यह अस्पताल टीन सेट के नीचे चलता है और मजे की बात यह है इस अस्पताल के बगल में ही बियर शॉप की दुकान भी चलती है और सबसे मजे की बात तो यह है जनपद सीतापुर के मुख्य चौराहा लालबाग से अस्पताल को जाने वाले रोड तथा डिस्टिक हॉस्पिटल के नजदीक यह सब हो रहा है कुछ जानकारों का कहना है कि यह सब एक जगह पर नहीं हो सकता है किंतु जिम्मेदारों को क्या पड़ी है मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके नैयर साहब को कुछ दिखता नहीं है वही आबकारी विभाग कभी नियमों को मानता नहीं है इस विषय को लेकर जाया जाए तो कहां जाए जाए और ऐसे स्थिति को ना ही कोई समाजसेवी देख रहे हैं और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी शायद सीतापुर के नगरवासी इसीलिए कह रहे हैं चलिए सीतापुर जहां पर मिलता है दवा और दारू एक साथ।

No comments